
Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का मिजाज अलग ही तरह से बदला हुआ हैं. कुछ जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी हैं और कुछ जिलों में अभी भी हल्की बूंदा बांदी हो रही हैं.मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 25 सितंबर से राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम ड्राय रहेगा और अधिकांश शहरों में तेज धूप और गर्मी रहने की संभावना है.
श्री गंगानगर में तपिश बरकरार
पिछले 24 घंटे की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक बारिश उदयपुर के गिर्वा में 20.0 मिमी, दर्ज की गई. वही सबसे अधिक तापमान श्री गंगानगर में 39.4 डिग्री और सिरोही में न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन जिलों का तापमान रहा न्यूनतम
जयपुर मौसम विज्ञान के मुताबिक लगातार मौसम में परिवर्तन के चलते अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में मौसम का प्रभाव देखने को मिलेगा, जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार आज न्यूनतम तापमान अजमेर में 23.3° दर्ज किया गया, इसके अलावा भीलवाड़ा में 24.4°, वनस्थली में 22.8°, अलवर में 24.2°, पिलानी में 22.4°, सीकर में 23.2°, कोट में 25.4°, चितौड़गढ़ में 24.1°, उदयपुर में 24.3°, सिरोही में 18.1°, करौली में 23.1°, दौसा में 24.6°, प्रतापगढ़ में 23.9°, झुंझुनूं में 23.9°, बाड़मेर में 24.8°, जैसलमेर में ,23°, जोधपुर में 24.4°, पाली में 22° दर्ज किया गया. अगर सबसे न्यूनतम तापमान की बात करें तो सिरोही जिले में दर्ज किया गया.
राजस्थान मौसम अपडेट 24 सितंबर pic.twitter.com/CJVHO72HmB
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) September 24, 2025
25 सितंबर से मौसम रहेगा ड्राय
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 25 सितंबर से राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम ड्राय रहेगा और अधिकांश शहरों में तेज धूप और गर्मी रहने की संभावना है.
4-5 दिन मौसम रहेगा शुष्क
जयपुर मौसम विज्ञान के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा. दिन में तेज धूप रहने के साथ तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ोतरी होने की संभावना है. साथ ही पूर्वी राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश रहेगी. इसके अलावा जोधपुर और बीकानेर संभाग से मानसून विदा हो चुका है, और आगामी 5-6 दिनों तक यहां मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां आगामी 3-4 दिनों तक जारी रह सकती हैं, जबकि जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान में बांसवाड़ा का अहम दौरा, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.