विज्ञापन

PM Modi Visit: "आलू से सोना तो नहीं हुआ...", किसान की यह बात सुनकर पीएम मोदी ने भी लगाए ठहाके

PM Modi Banswara Visit: प्रधानमंत्री ने आज (25 सितंबर) बांसवाड़ा में 2800 मेगावाट की माही परमाणु विद्युत परियोजना की नींव रखी.

PM Modi Visit: "आलू से सोना तो नहीं हुआ...", किसान की यह बात सुनकर पीएम मोदी ने भी लगाए ठहाके
प्रधानमंत्री ने कुसुम योजना के लाभार्थी से संवाद किया.

Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा दौरे के दौरान कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद किया. इस दौरान एक लाभार्थी ने सोलर प्लांट को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि अब हम अन्नदाता से ऊर्जादाता बन गए हैं. हालांकि इसी दौरान 'आलू से सोना' वाली ऐसी बात भी कही कि किसान की बात सुनकर प्रधानमंत्री भी हंसने लगे. किसान ने प्रधानमंत्री से बात करते हुए कहा कि आपकी मेहरबानी से हम ऊर्जादाता भी बन गए हैं. लाभार्थी ने कहा कि हमने आपको जमीन दी और ये जमीनें यहीं थी, आपने हमें उसमें से आपने हमें सोना निकालकर दिया. 

किसान बोला- आपने हमारी जमीन से सोना दिया

किसान ने आगे कहा, "मैं मानता हूं कि लोगों ने कहा- आलू से सोना उगा. आलू से सोना तो नहीं हुआ, लेकिन आपने हमारी जमीन से सोना जरूर हमें दे दिया. जब लाभार्थी ने ये बात कही तो वहां मौजूद अन्य लाभार्थी भी हंसने लगे. यह बात सुनकर PM मोदी ने भी ठहाके लगाए." 

यहां देखिए वीडियो

प्रदेश को मिली 1.22 लाख करोड़ की योजनाएं

पीएम मोदी आज राजस्थान के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने राज्य को एक लाख रुपये से ज्यादा की योजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कुसुम योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान दौरे पर रहे, जहां उन्होंने 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना की नींव रखी और प्रदेश को 1 लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का तोहफा दिया.

यह भी पढ़ेंः PM मोदी का 'बांसवाड़ा मंत्र', विकास के एजेंडे से कैसे बदलेगी राजस्थान की राजनीति की तस्वीर?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close