Rajasthan Weather: राजस्थान में और बढ़ेगी ठंड, कल से कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

राजस्थान में इस समय बहुत भयंकर ठंड पड़ रही है. लेकिन यह ठंड अब और बढ़ने वाली है. प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश और ओले गिरने की संभावना है. इसके बाद बहुत तेज कोहरा छाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Weather Update News: राजस्थान में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके कारण प्रदेश के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. जिसके कारण ठंड और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है और प्रदेश के 14 जिलों में मेघगर्जन और वर्जपात की चेतावनी जारी की है. जिसमें बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक और अजमेर को शामिल किया गया है.

10 जिलों में 5 डिग्री से नीचे तापमान

मौसम विभाग ने आगे बताया कि 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. साथ ही इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी होने की संभावना है. इसके बाद 12 जनवरी को मौसम पुन: शुष्क हो जाएगा.

Advertisement

जिसमें कहीं-कहीं कोहरा भी छाया रहेगा. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से कई शहरों में ठंडी बढ़ गई है. जिसके चलते 10 जिलों का तापमान 5 डिग्री से भी नीचे चल गया है. जिसमें सीकर, चूरू, नागौर, बारां, हनुमानगढ़, जालौर, सिरोही फलौदी शामिल है.

Advertisement

सीकर में 2.5 डिग्री पहुंचा तापमान

सीकर के फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया है. इस तापमान में सुबह फसलों पर ओस की बूंदें जमी हुई देखने को मिली. हालांकि सुबह से मौसम साफ है. सीकर में आज बादल छा सकते हैं. सीकर में भी 11 जनवरी को बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका है. विभाग ने यहां 12 और 13 जनवरी को कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

भीलवाड़ा और चुरू में कोहरे के कारण भिड़े ट्रक

प्रदेश में इस समय हर जगह कोहरा छाया हुआ है. जिससे प्रदेश में लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच प्रदेश के भीलवाड़ा जिले में कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते एक ट्रक आगे चल रहे ट्रक में घुस गया. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसके साथ ही चूरू के सादुलपुर थाना क्षेत्र में NH-52 बाईपास पर घने कोहरे के चलते 2 ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवर और एक खलासी घायल हो गए. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों के केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस एक्सीडेंट में तीन लोग घायल हुए हैं.

दौसा में ठंडी से हुई लेपर्ड की मौत

प्रदेश में कोहरे के साथ-साथ कड़ाके की ठड़ पड़ रही है. जिससे जंगली जानवर जान खतरे में पड़ रही है. प्रदेश में दौसा जिले के बांदीकुई के रेहड़िया गांव के जंगल में दो साल के लेपर्ड का शव मिला. इस शव की जब मेडिकल बोर्ड की जांच में सामने आई तो पाया गया कि तेज सर्दी के कारण लेपर्ड को निमोनिया हो गया था, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- घने कोहरे में डूबा राजस्थान, मौसम विभाग ने बताया पश्चिमी विक्षोभ से इन जिलों में हो सकती है बारिश