विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में कोहरे की सफेद चादर से ढका जयपुर, मावठ के बाद ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं.

Rajasthan Weather: राजस्थान में कोहरे की सफेद चादर से ढका जयपुर, मावठ के बाद ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
Rajasthan weather

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में पिछले साल दिसंबर के दूसरे सप्ताह से लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों  (Western Disturbance) के सक्रिय होने के बाद से ही प्रदेश का मौसम सर्द बना हुआ है. बारिश और ओलावृष्टि के साथ कोहरे की सफेद चादर ने कई जिलों को अपनी आगोश में ले लिया है. साथ ही सर्द हवाओं के असर से शीतलहर के कारण रोजमर्रा के काम करने में भी दिक्कतें आने लगी हैं. हालात ये हैं कि सुबह-शाम लोग ठंड के कारण कांप रहे हैं. शुक्रवार को भी राजधानी जयपुर (Jaipur) कोहरे और शीतलहर के प्रकोप से बच नहीं पा रही है. मौसम विभाग (IMD, Jaipur) के अनुसार फिलहाल यही स्थिति बनी रहेगी.

वनस्थली सबसे ठंडा

शुक्रवार को बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो प्रदेश में घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाया रहा. प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो जालोर सबसे गर्म और वनस्थली सबसे ठंडा इलाका रहा. यहां अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया.

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अलवर में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री, जयपुर में 8.8 डिग्री, कोटा में 18.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 6.5 डिग्री, धौलपुर में 7.2 डिग्री, जैसलमेर में 8.5 डिग्री, गंगानगर में 6.1 डिग्री, बीकानेर में 9.1 डिग्री, चूरू में 6.8 डिग्री, दौसा में 6.8 डिग्री और माउंट आबू में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अगले हफ्ते से मिल सकती है राहत

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के किसी भी जिले में शीतलहर का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इसके अलावा, अगले 5 दिनों में सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. विभाग के अनुसार, एक सप्ताह बाद राजस्थान का मौसम एक बार फिर बदल सकता है.

सीएम ने सर्दियों में सावधानी बरतने की भी अपील की

प्रदेश में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम भजनलाल ने भी लोगों से कड़ाके की ठंड से खुद को बचाने की अपील की है. उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार की ओर से जो भी एडवाइजरी जारी की जा रही है उसका पालन करना जरूरी है ताकि ठंड से बचा जा सके. उन्होंने  आगे कहा कि इस सर्दी में अपना और अपने परिवार का खास ख्याल रखें.शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए गर्म पेय पदार्थ पिएं और गर्म कपड़े पहनें.

यह भी पढ़ें: उत्कर्ष कोचिंग की काली कमाई का खुलासा, फिजिक्स वाला के साथ डील में करोड़ों का घपला.. छिपाए स्टूडेंट फीस के रिकॉर्ड

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close