Rajasthan Weather: आने वाले दिनों में लू से म‍िलेगी राहत, आंधी-बार‍िश से 3 से  4 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस में ग‍िरावट

Rajasthan Weather: जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फलोदी में न्‍यूनतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्‍थान का मौसम. (फाइल फोटो)

Rajasthan Weather: राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. आने वाले दिनों में आंधी-बारिश के प्रभाव से तापमान में 3 से 4 डिग्री गिरावट होने और 2 मई से लू से राहत मिलने के संभावना है. जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, फलौदी में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री, बाड़मेर में 45.7 डिग्री, बीकानेर-गंगानगर में 44.2 डिग्री, जोधपुर में 44 डिग्री, चूरू में 43.3 डिग्री, कोटा में 43.1 डिग्री, डबोक-भीलवाड़ा में 42.9 डिग्री, जालौर में 42.3 डिग्री सेल्सियस और अन्य प्रमुख स्थानों पर 37.1 से लेकर 41.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.

28.4 ड‍िग्री सेल्‍सि‍यस र‍िकॉर्ड क‍िया गया  

राज्य के अन्य प्रमुख स्थानों पर रात का तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 1 मई को नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद गरज के साथ हल्की बारिश, तेज झोंकेदार हवाएं चलने की प्रबल संभावना है. 

Advertisement

तेज हवाओं के साथ बार‍िश की संभावना 

उन्होंने बताया कि दो मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज के साथ कहीं-कहीं तेज हवाएं व बारिश होने की प्रबल संभावना है. प्रवक्ता ने बताया कि आंधी-बारिश की गतिविधियां चार से सात मई को भी राज्य के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है. 

Advertisement

चित्तौड़गढ़ में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंचा

चित्तौड़गढ़ में सोमवार को अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 27.7 डिग्री तक पहुंच गया.  इससे ना केवल दिन का जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि रातें भी बेचैनी भरी होती जा रही हैं.  मंगलवार को भी गर्मी के तेवर बरकरार रहे और शहर की सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा.

Advertisement

दोपर में बाजार सुनसान नजर आ आते हैं   

शहर में दोपहर के समय बाजार सुनसान नजर आते हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों को दोपहर में बाहर निकलने से बचने, पानी का अधिक सेवन करने और सिर को ढककर बाहर जाने की सलाह दी है. खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और नागरिकों को सतर्कता बरतने की जरूरत है, क्योंकि आने वाले कुछ दिन और अधिक गर्म साबित हो सकते हैं. 

मौसम विभाग का कहना है कि धूप की स्थिति को देखकर ही घर से बाहर निकलें, क्योंकि अधिक धूप में निकलने पर लू का शिकार हो सकते हैं.  बता दें कि पिछले साल गर्मी के मौसम में देशभर से लू से मरने की कई खबरें सामने आई थीं. 

यह भी पढ़ें: मुस्‍ल‍िम अध‍िकारी के साथ ल‍िव इन में रह रही महिला RAS, माता-प‍िता ने बताया लव ज‍िहाद