Rajasthan weather: राजस्थान के आसमान में अगले तीन दिन तक छाए रहेंगे काले बादल, 23 ​​जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather News: जयपुर मौसम केंद्र ने कुछ देर पहले 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद, नागौर, जोधपुर सहित आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में एक बार फिर मानसून (Monsoon) सक्रिय हो गया है. जिसके चलते पूर्वी राजस्थान में फिर से बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस सीजन में अब तक 557 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 50 फीसदी ज्यादा है.अगर सिर्फ अगस्त की बात करें तो 345 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 121 फीसदी ज्यादा है.

 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

वहीं जयपुर मौसम केंद्र  (IMD, Jaipur)ने कुछ देर पहले 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें  सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद, नागौर, जोधपुर सहित आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. इसके कारण कही-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना बताई गई है. इसके अलावा जयपुर, दौसा, डुंगरपुर, बांसवाड़ा,प्रतापगढ़, उदयपुर बाड़मेर, जैसलमेर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, झुंझुनू, चित्तोडगढ़, जालोर, सिरोही के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. इसके अंतर्गत  मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से तेज वर्षा का दौर जारी रहने की आशंका बताई जा रही है.

Advertisement

बीते 24 घंटों के मौसम का हाल

पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश पूर्वी राजस्थान (Eastern Rajasthan) के सुमेरपुर (पाली) में 78.0 मिमी दर्ज की गई. इसके अलावा जोधपुर के लूणी में 73 मिमी और सिरोही के शिवगंज में 71.0 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Advertisement

आगामी दिनों में भारी वर्षा का अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में कोटा,उदयपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही एक सितंबर (September) से पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और कुछ स्थानों पर अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है. इसके साथ ही 2-3 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 5-6 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान के स्कूलों में बच्चों को नहीं मिलेगा दूध, गहलोत सरकार की एक और योजना को बंद करने की तैयारी

Topics mentioned in this article