राजस्थान में मानसून की दोहरी मार, घरों में पानी... पुलिया टूटी; मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में मानसून की तेज बारिश ने कई जिलों में तबाही मचा दी है, जिसमें भरतपुर, धौलपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, करौली, गंगापुर सिटी, डीग, उदयपुर, प्रतापगढ़ इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में भारी बारिश हो रही है.

Rajasthan weather update: राजस्थान में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. सवाई माधोपुर, कोटा, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी और बारां जैसे कई जिलों में गुरुवार रात से झमाझम बारिश ने तबाही मचा दी है.  इसके साथ ही मौसम विभाग ने भरतपुर, धौलपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, करौली, गंगापुर सिटी, डीग, उदयपुर, प्रतापगढ़ इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. 

सवाई माधोपुर में जल प्रलय

सवाई माधोपुर में भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया. रेलवे स्टेशन की पटरियां पानी में डूब गईं, जिससे पांच ट्रेनों का संचालन रुक गया. सूरवाल बांध में एक नाव डूबने से उसमें सवार 8-10 लोग लापता हैं. पुराने शहर के पल्ली पार इलाके में करीब 250 घर पानी में डूब गए. नेशनल हाईवे-552 की एक पुलिया टूटने से यातायात ठप हो गया. कुशालीदर्रा हाईवे पर तेज बहाव में एक कार सहित तीन लोग बह गए, जिनमें से एक का शव मिल चुका है.

बरीहस से घरों में भरा पानी.

कोटा में सड़कों पर दरिया

कोटा में सड़कों पर पानी का सैलाब उमड़ पड़ा. कई वाहन पानी में फंस गए, यहाँ तक कि पुलिस की गाड़ी को भी ट्रैक्टर से खींचना पड़ा. सुल्तानपुर कस्बे में चार फीट तक पानी भर गया, लोग तैरते नजर आए. मेदपुरा और तलाई मोहल्ले में कई कच्चे मकान ढह गए. हालात को देखते हुए कोटा बैराज के तीन गेट शुक्रवार सुबह खोल दिए गए.

Advertisement

सड़के बनी दरिया.

भीलवाड़ा और बूंदी में नुकसान

भीलवाड़ा के बिजौलिया में 24 घंटे में 166 मिमी बारिश दर्ज हुई. पंचानपुरा बांध लबालब हो गया और एरू नदी उफान पर है. बूंदी में कई गाँवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया. जयपुर में भी सड़कों पर जलभराव ने लोगों को परेशान किया. बारां, कोटा और बूंदी में शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Rain: राजस्थान में मानसून का ‘रिटर्न शो', जयपुर से बारां तक जोरदार बारिश, अगले 72 घंटे इन जिलों के लिए जारी अलर्ट

Advertisement