विज्ञापन

Rajasthan Rain: राजस्थान में मानसून का ‘रिटर्न शो’, जयपुर से बारां तक जोरदार बारिश, अगले 72 घंटे इन जिलों के लिए जारी अलर्ट

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के 25 जिलों में येलो और ऑरेंज बारिश का अलर्ट जारी किया है. भरतपुर, धौलपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, करौली, गंगापुर सिटी, डीग, खेरताल, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, पाली, नागौर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, सिरोही के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

Rajasthan Rain: राजस्थान में मानसून का ‘रिटर्न शो’, जयपुर से बारां तक जोरदार बारिश, अगले 72 घंटे इन जिलों के लिए जारी अलर्ट
Rajasthan Weather

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून(Monsoon) फिर से एक्टिव हो गया है. इसके असर से तापमान में गिरावट हुई और उमस से राहत मिली है. गुरुवार को जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, सीकर, भीलवाड़ा, बूंदी, पाली, जालोर, बारां सहित कई जिलों में सुबह से रुक-रुककर बारिश हुई. मौसम विभाग ( IMD) के अनुसार, पूर्वी राजस्थान और इसके आसपास के इलाके में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और इसके प्रभाव के कारण आगामी एक सप्ताह में राज्य के अधिकांश भागों में मानसून के पुनः सक्रिय होने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों के मौसम का हाल

वहीं, बृहस्पतिवार सुबह तक, पिछले 24 घंटों के दौरान कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के शेरगढ़ में 97 मिलीमीटर हुई.  तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून के इस सीजन में अब तक औसत से 38 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है. राज्य में 1 जून से 20 अगस्त तक औसत बरसात 326.7MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 451.5MM बारिश हो चुकी है.

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अजमेर में 23.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 25.4 डिग्री, जयपुर में 23.1 डिग्री, पिलानी में 25.6 डिग्री, सीकर में 26.0 डिग्री, कोटा में 25.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.8 डिग्री, बाड़मेर में 28.0 डिग्री, जैसलमेर में 29.3 डिग्री, जोधपुर में 29.0 डिग्री, बीकानेर में 30.0 डिग्री, चूरू में 27.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 26.3 डिग्री, नागौर में 27.1 डिग्री, डूंगरपुर में 14.6 में डिग्री, जालौर में 26.3 डिग्री, सिरोही में 20.8 डिग्री, करौली में 26.8 डिग्री और दौसा में 25.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

इन इलाकों में जारी अलर्ट

इन इलाकों में जारी अलर्ट

4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर ने राज्य में शुक्रवार को भी 4 जिलों (उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़) में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.इसके अलावा राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी इलाके भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, अलवर ,सवाई माधोपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और गंगानगर जिलों के आसापास के इलाके शामिल है.

Mahi Dam

Mahi Dam
Photo Credit: NDTV

माही बांध के चार गेट खोले

राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े बांध माही बजाज सागर के चार गेट आधा-आधा मीटर बुधवार (20 August)  शाम 7 बजे खोल दिए गए. बांध में 26132.36 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है, जबकि 11838 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बांध की भराव क्षमता 281.50 मीटर क्षमता के मुकाबले अभी जलस्तर 280.70 बना हुआ है. पिछले वर्ष इसी दिन बांध में 274.30 मीटर पानी था. डैम के चारों गेट खुलने के बाद से आसपास के इलाकों में पानी की बहाव तेज हो गया है. 

एक सप्ताह  रहेगा झमाझम बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी भागों में आगामी तीन-चार दिनों में कहीं-कहीं भारी, अति भारी बारिश जारी रहने तथा शेष भागों में ज्यादातर स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 22 से 29 अगस्त के दौरान बारिश होने की संभावना .

यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- पद को दिमाग में मत घुसने दीजिए... बिगड़ सकता है दिमाग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close