Rajasthan: पुलिस ने मुर्गी फार्म पर छापा मारा तो रह गई दंग, 5 करोड़ की क़ीमत का मिला यह मादक पदार्थ

जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने सोमवार को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नागदेडा रास्ते पर स्थित खेत पर बने मुर्गी फार्म पर अवैध मादक पदार्थ रखकर उसकी तस्करी करते हैं जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक मुर्गी फार्म पर छापा मारकर लगभग पांच करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार बरामद किए हैं तथा इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने सोमवार को बताया कि अरनोद थानाक्षेत्र में पुलिस ने रविवार को नौंगावा स्थित एक मुर्गी फार्म पर दबिश देकर एक किलो 650 ग्राम एमडी मादक पदार्थ के साथ साथ उसे बनाने में प्रयुक्त तीन किलो 330 ग्राम ‘क्रिस्टल पाउडर‘ और एक किलो ‘सफेद पाउडर' बरामद किया.

25 साल के फरदीन खान पठान को गिरफ्तार किया

बंसल के मुताबिक़ आरोपी से 12 बोर दो बंदूक, एक पिस्तौल, 161 कारतूस और एक बिना नम्बरी मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 25 साल के फरदीन खान पठान को गिरफ्तार किया है. उनका कहना है कि जब्त मादक पदार्थ और कच्चे माल की अनुमानित कीमत पांच करोड़ रुपए आंकी गई है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन भाई फरदीन, नदीम खां, शेरदिल उर्फ दद्दु नागदेडा रास्ते पर स्थित खेत पर बने मुर्गी फार्म पर अवैध मादक पदार्थ रखकर उसकी तस्करी करते हैं जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

पुलिस को और क्या मिला? 

पुलिस टीम द्वारा मुर्गीफॉर्म की तलाशी लेने पर मुर्गीफॉर्म से एक पुरानी एक नाल बाराबोर और एक दो नाल बाराबोर बन्दूक और बाराबोर के 56 जिंदा कारतूस मिले हैं. इसके साथ ही एक बिना नम्बरी हीरो सुपर स्पलेण्डर कम्पनी की मोटरसाईकिल मिली और एक पुरानी देशी पिस्टल मय मैगजीन, 5 राउण्ड 7.65 एमएम, एक छोटी वाली मैगजीन, 100 जिंदा राउण्ड 22 एमएम, चार इलेक्ट्रॉनिक कांटे मिले हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान 07 पॉलीथीन की थैलीयों में 01 किलो 650 ग्राम एमडी तथा 03 अन्य थैलियों में एमडी बनाने में सहायक 03 किलो 350 ग्राम सफेद क्रिस्टल पाउण्डर तथा 01 किलोग्राम सफेद पाउडर भरा हुआ मिला. 

यह भी पढ़ें - किरोड़ी की सख़्ती, भरी मीटिंग में कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर को किया निलंबित, बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं