विज्ञापन

Rajasthan: किरोड़ी की सख़्ती, भरी मीटिंग में कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर को किया निलंबित, बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

कृषि विभाग के समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अधिकारियों को चेताया कि काम में कोताही बरतने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

Rajasthan: किरोड़ी की सख़्ती, भरी मीटिंग में कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर को किया निलंबित, बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं
मंत्री किरोड़ी ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अफ़सरों को बख़्शा नहीं जाएगा.

Kirodi Lal Meena: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए. विभागीय कार्य में लापरवाही के चलते गजानंद यादव, ज्वाइंट डायरेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.

योगेश कुमार शर्मा, ज्वाइंट डायरेक्टर भरतपुर को एपीओ कर बीकानेर स्थानांतरित किया गया है. मंत्री मीणा ने स्पष्ट कहा कि विभागीय लापरवाही और गड़बड़ियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बैठक के दौरान कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन, किसानों को मिलने वाले लाभ, और फील्ड स्तर पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई. मंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि काम में कोताही बरतने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

करीब 4-5 घंटे चली इस समीक्षा बैठक के बारे में मीडिया से बात करते हुए किरोड़ी ने कहा, '' यह किसानों के लिए लाभकारी बागवानी और कृषि के लिए केंद्र और राज्य की योजनाओं की समीक्षा बैठक है. हम किसानों से प्राप्त शिकायतों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई अनियमितता और भ्रष्टाचार न हो और केंद्र और राज्य की योजनाएं किसानों तक पहुंचे''

यही भी पढ़ें - 'मंदिरों को अपवित्र मत करो' टीकाराम जूली के मंदिर जाने पर भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने छिड़का गंगाजल

राजस्थान में गर्मी का क़हर, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में जारी किया हीटवेव का रेड अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close