Rajasthan: संत समाज ने क्यों कहा- 'सरकार के पास बुलडोजर नहीं है तो हम खरीदकर देंगे..यूपी तरह चलवाएं'

भीलवाड़ा आक्रोश सभा में 2 महामंडलेश्वरों ने दोषियों को सख्त सजा व सीबीआई जांच सहित दोषियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग रखी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में संत समाज ने जन आक्रोश सभा को आयोजित किया था. वहीं भीलवाड़ा, रायपुर और बागौर शहर पूरी तरह सोमवार (10 मार्च) को बंद रहा. सभा में महंतों ने सरकार द्वारा आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई नहीं करने को लेकर घेरा. वहीं महंतों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि सरकार के पास बुलडोजर नहीं है तो हम दे देते हैं. लेकिन आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलना चाहिए.

आक्रोश सभा में 2 महामंडलेश्वरों ने दोषियों को सख्त सजा व सीबीआई जांच सहित दोषियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग रखी. जहां महामंडलेश्वर ने सरकार को सुझाव दिया कि अगर सरकार के पास बुलडोजर नहीं है तो हम सरकार को खरीद कर बुलडोजर देंगे फिर सरकार देह शोषण करने वालों पर कारवाई करें.

Advertisement

ब्यावर कांड को लेकर संत समाज में आक्रोश

ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे में नाबालिक बालिकाओं को प्रेमजाल में फंसाकर शोषण के मामले सहित भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर व कोतवाली थाने में गैंगरेप की घटना के दोषियों को सख्त कारवाई की मांग को लेकर आज सकल हिंदू समाज के आह्वान पर भीलवाड़ा शहर सफल बंद रहा. इस दौरान शहर से बंद समर्थक अलग-अलग टोलियां के रूप में श्री गेस्ट हाउस चौराहे होते हुए सूचना केंद्र चौराहे पर पहुंचे जहां विशाल आक्रोश सभा का आयोजन हुआ. इस आक्रोश समाज में मेवाड़ के महामंडलेश्वर हितेशानन्द महाराज ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं लेने आरोप लगाते हुए कहा कि जलझुलनी एकादशी के मौके पर जहाजपुर कस्बे में भगवान पीतांबर श्याम का बैवाण अभी तक वहीं पड़ा हुआ है. होली बाद समस्त संत समाज और हिंदू समाज के लोग वहां पहुंचेंगे और भगवान पीतांबर श्याम के बेवाण को निज मंदिर में स्थापित करेंगे. 

Advertisement

भीलवाड़ा ने राम मंदिर को सबसे ज्यादा चंदा दिया बुलडोजर भी दे सकते हैं

संत हितेशानंद और हंसाराम ने सरकार से आग्रह किया कि अगर सरकार इन दोषियों के घर पर यूपी सरकार की तर्ज पर बुलडोजर नहीं चलाना चाहती है और उनके पास बुलडोजर नहीं है तो हम खरीद कर बुलडोजर सौंप देंगे. क्योंकि भीलवाड़ा राजस्थान में ऐसा शहर है जहां अयोध्या में बने प्रभु श्री राम मंदिर में भी सबसे ज्यादा चंदा भीलवाड़ा जिले वासियों ने दिया. यही भीलवाड़ा  जिले वासी राजस्थान के मुख्यमंत्री को तो यह जल्द ही बुलडोजर खरीद कर सौंप सकते हैं. वहीं हंसाराम ने कहा कि दोषियों के घर बुल्डोजर चलाने के लिए सरकार को मैं निशुल्क बुलडोजर सौंप सकता हूं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'रेपिस्ट को नपुंसक बनाने का हो कानून' जयपुर में कॉन्स्टेबल के रेपकांड के बीच राज्यपाल का बड़ा बयान