विज्ञापन

'रेपिस्ट को नपुंसक बनाने का हो कानून' जयपुर में कॉन्स्टेबल के रेपकांड के बीच राज्यपाल का बड़ा बयान

Rajasthan News: राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं पर हत्याचार के समय लोगों को वीडियो बनाने की बजाय उसकी मदद के लिए आगे आना चाहिए. जब तक यह मानसिकता हमारे मन में नहीं आएंगे, तब तक दुष्कर्म नहीं रुकने वाले.

'रेपिस्ट को नपुंसक बनाने का हो कानून' जयपुर में कॉन्स्टेबल के रेपकांड के बीच राज्यपाल का बड़ा बयान
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में कॉन्स्टेबल के गर्भवती महिला के साथ रेप कांड का मामला गरमाया हुआ है. इस मामले पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि हमारी सरकार अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शने वाली नहीं है. कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. अब इस रेपकांड की चर्चा के बीच राज्यपाल हरिभाऊ बांगडे ने महिला अत्याचार पर बड़ा बयान दिया है. राज्यपाल ने कहा कि दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ ऐसा कानून होना चाहिए कि आरोपी को पकड़कर नपुंसक बना देना चाहिए.

भरतपुर के दौरे पर थे हरिभाऊ

दरअसल, राज्यपाल हरिभाऊ सोमवार को भरतपुर दौरे थे. जहां उन्होंने महात्मा गांधी पशु चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला बार संघ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान राज्यपाल ने महिला अत्याचार को लेकर लेकर कहा कि जहां महिला अत्याचार होता है. 

वहां लोग उसकी मदद करने के बजाय उसका वीडियो बनाते हैं, लेकिन लोगों को वीडियो बनाने के बजाय उसकी मदद के लिए आगे आना चाहिए जिससे और भी लोग आगे आए. उन्होंने आगे कहा कि जो अपराध करता है, वह अकेला रहता है और आप जब मदद करेंगे तो आप तीन-चार लोग होंगे. जब तक यह मानसिकता हमारे मन में नहीं आएंगे, तब तक दुष्कर्म नहीं रुकने वाले.

रेपिस्ट को नपुंसक बनाने का हो कानून

राज्यपाल ने महाराष्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे महाराष्ट्र में 1 ग्राम पंचायत थी, जहां कुत्ते बहुत हो गए थे. उनका बधियाकरण कर दिया, यानि नपुंसक बना दिया. इसी तरह जो व्यक्ति महिला और बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता है और उसके खिलाफ भी ऐसा कानून होना चाहिए जो तुरंत आरोपी को पकड़ कर नपुंसक बना देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan: बच्चे के ऑपरेशन के नाम पर 500 ग्राम सोना लेकर व्यापारी ने दे दिए 10 लाख, निकला नकली तो उड़े होश

Rajasthan News: खाने के बिल को लेकर हुआ विवाद, होटल के कर्मचारियों ने बेसबॉल से पीट-पीट कर युवक की हत्या कर दी 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close