
Ajmer News: अजमेर जिले की किशनगढ़ पुलिस ने एक साल पुराने अंधे हत्या मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. यह हत्या 3 अगस्त 2024 को किशनगढ़ थाना क्षेत्र के मुण्डोलाव गांव में हुई थी. पीड़िता की पत्नी पिंकी देवी ने पहले इसे सामान्य मौत बताया, लेकिन पुलिस की गहन जांच में सामने आया कि महिला ने अपने प्रेमी हरिसिंह के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारा था.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने पूरे मामले की बारीकी से जांच की. मामले में यह तथ्य सामने आया कि पिंकी देवी का अपने ही गांव के युवक हरिसिंह से अवैध संबंध था. दोनों ने मिलकर पिंकी के पति सुरेश कुमार को शराब में नशीली दवा पिलाकर बेहोश किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस टीम ने आरोपी प्रेमी हरिसिंह को 23 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसने पूरे अपराध का खुलासा किया. पिंकी देवी को भी उसी दिन हिरासत में लिया गया. दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 120 बी के तहत केस दर्ज है.
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार, वृत्ताधिकारी किशनगढ़ सुनील चौधरी, थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सहित साइबर सेल और एफएसएल टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश कर अजमेर पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कोई भी अपराध कितना भी पुराना क्यों न हो, कानून के हाथों से बच नहीं सकता.
यह भी पढ़ें - Rajasthan: गांव में नहीं है श्मशान घाट, बूंदी में ग्रामीणों ने अर्थी को सड़क पर रखकर स्टेट हाइवे पर लगाया जाम