
Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले में गैंगरेप का मामला सामने आया है. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र में करीब 25 साल की महिला के साथ गैंगरेप किया गया. इस हैवानियत भरी वारदात को महिला के परिचित दो युवकों ने अंजाम दिया. पीड़िता के जरिए मामला दर्ज कराएने जाने के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं. फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
परिचित युवकों ने महिला से किया गैंगरेप
मामले को लेकर सीओ अनूप कुमार ने बताया कि कोलारी थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया है कि 26 जनवरी को वह अपने चाचा ससुर के साथ घरेलू सामान खरीदने के लिए सैपऊ कस्बे में गई हुई थी. उसी दिन बाजार में उसे दो परिचित मिले. दोनों ने उसे किसी चीज का लालच दिया और बाइक पर बिठाकर क्षेत्र की एक नहर पर ले गए. जहां एक युवक ने पास के खेतों में उसके साथ दुष्कर्म किया. दूसरे ने जब जबरदस्ती करने की कोशिश की तो महिला ने शोर मचा दिया. लेकिन दोनों घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
आरोपियों के खिलाफ मामला कराया मामला दर्ज
वहां से किसी तरह महिला अपने घर पहुंची जहां उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इस पर परिजन महिला को लेकर कोलारी थाने पहुंचे. जहां उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. महिला की रिपोर्ट के आधार पर कोलारी पुलिस ने मामले की जांच की तो मामला सैपऊ थाना क्षेत्र का निकला. तो कोलारी पुलिस महिला को सैपऊ थाने ले गई. सैपऊ थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने घटना से जुड़े साक्ष्य भी जुटाए
आगे सीओ अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है. साथ ही घटना से जुड़े साक्ष्य भी जुटाए गए हैं. फिलहाल महिला का बोर्ड से मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा. साथ ही भरतपुर से एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. जिससे घटनास्थल की गहनता से जांच की जा सकें.