Rajasthan: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का चेन्नई एयरपोर्ट पर राजस्थानी एसोसिएशन किया स्वागत, जोधपुर के लिए ट्रेन बढ़ाने की उठी मांग

Demand for Jodhpur to Chennai Train: मंत्री से मुलाकात के बाद राजस्थानी एसोसिएशन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मंत्री से चेन्नई सेंट्रल से जोधपुर के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Railway Minister Ashwini Vaishnav: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को दिल्ली से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे. वहां सौकरपेट की राजस्थानी एसोसिएशन के 50 से ज्यादा लोग उनका स्वागत करने आए. इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने चेन्नई से जोधपुर के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की. उन्होंने मंत्री से मुलाकात की और चेन्नई से जोधपुर (Jodhpur) के लिए ज्यादा ट्रेनें चलाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा. लोगों की मांग सुनने के बाद उन्होंने जल्द ही जवाब देने का भरोसा भी दिया. केंद्रीय मंत्री की प्रतिक्रिया के बाद राजस्थानी एसोसिएशन के लोगों को जल्द ही मांग पूरी होने का इंतजार है. 

केंद्रीय मंत्री को पगड़ी पहनाकर किया जोरदार स्वागत

राजस्थानी एसोसिएशन ने उनका जोरदार स्वागत किया. चेन्नई एयरपोर्ट पर उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया गया. इसके बाद मंत्री ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि वह तमिलनाडु के चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर जिलों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली फैक्ट्रियों का उद्घाटन करने आए हैं. बातचीत के बाद वह एयरपोर्ट से रवाना हो गए. 

Advertisement

सप्ताह में चलती है सिर्फ एक ट्रेन, बढ़ाने का किया गया अनुरोध

मंत्री से मुलाकात के बाद राजस्थानी एसोसिएशन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मंत्री से चेन्नई सेंट्रल से जोधपुर के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है. अभी सप्ताह में सिर्फ एक ट्रेन चलती है, जिसे बढ़ाने का अनुरोध किया गया. साथ ही, उन्होंने एक याचिका में चेन्नई के तीसरे टर्मिनस ताम्बरम से जोधपुर तक ट्रेनें शुरू करने की मांग भी रखी. एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि मंत्री ने 15 दिन में सकारात्मक जवाब देने का भरोसा दिया.

Advertisement

राजस्थानी एसोसिशन को अच्छी खबर का इंतजार

एसोसिएशन के सदस्यों ने खुशी जताते हुए कहा कि चेन्नई में रहने वाले राजस्थानी समुदाय के लिए यह बड़ी राहत होगी. अभी ट्रेनों की कमी से उन्हें आने-जाने में परेशानी होती है. अगर मांग पूरी होती है, तो यात्रा आसान हो जाएगी. मंत्री के इस दौरे से लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही उनकी मांग पर फैसला लिया जाएगा. अब सभी को 15 दिन बाद आने वाली "अच्छी खबर" का इंतजार है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचे CM भजनलाल, आज हुआ था निधन