राजस्थानी भाषा को जल्द मिल सकती है संवैधानिक मान्यता, मुख्य सचिव ने भारत सरकार को लिखा पत्र

Rajasthani Language: राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता मिलने वाली मांग अब पूरी होती दिखाई दे रही है, क्योंकि इसके लिए राजस्थान सरकार के मुख्य ने भारत सरकार को पत्र लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए प्रदेश में कई बार आवाज उठी है. इसके लिए कई बार आंदोलन भी हुए हैं. इसके लिए प्रदेश के युवा ने नेता और शिव विधायक रवींद्र सिंह भाटी ने भी कई बार आवाज उठाई है. भाटी ने अपनी भाषा को आगे बढ़ाने के लिए सदन में जब शपथ ली थी. वह भी राजस्थानी भाषा में ली थी. 

इसके साथ ही इसके लिए RAS कोचिंग 'स्प्रिंग बोर्ड' के टीचर राजवीर सिंह ने भी कई बार आवाज उठाई है. इन सभी के प्रयासों से अब यह मांग पूरी होती दिखाई दे रही है, क्योंकि राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए शिक्षा मदन दिलावर की पहल पर राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भारत सरकार के गृह सचिव गोविंद मोहिल को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की सिफारिश की है.

Advertisement

आठवीं अनुसूची में जोड़े राजस्थानी भाषा 

मुख्य सचिव ने अपने पत्र में लिखा है कि भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में भाषाओं को सम्मिलित करने और वस्तुनिष्ठ मानदंड तैयार करने के लिए सीताकांत महापात्र की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिश में विभिन्न भाषाओं को संवैधानिक दर्जा देने के लिए पात्र बताया गया है.

Advertisement

समिति की सिफारिश गृह मंत्रालय में विचाराधीन है. वहीं राजस्थानी भाषा को अब तक भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया. अतः राजस्थानी भाषा को भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित कराने की कार्यवाही के संबंध में यथोचित आदेश प्रदान किए जाए. 

Advertisement

पहले ही संकल्प पारित कर चुकी है विधानसभा

गौरतलब है कि राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता प्रदान कर इसे भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में जोड़ने का संकल्प राजस्थान विधानसभा द्वारा 3 सितंबर 2003 को ही पारित किया जा चुका है. जिसे अब बस भारत सरकार के स्तर पर मंजूर किया जाना ही रहा है.

यह भी पढ़ें- अलग राज्य की मांग करने वाले राजकुमार रोत ने की 'भील प्रदेश एक्सप्रेस' ट्रेन की डिमांड, बीएपी सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा