Rajasthan News: राजस्थान के ट्रांसजेंडर नूर शेखावत को OBC का पहला प्रमाण पत्र मिला, जानें कौन हैं नूर शेखावत

Transgender community OBC: राजस्थान सरकार ने ट्रांसजेंडरों को अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में 92वें नंबर पर शामिल किया है. ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर के उपखंड अधिकारी राजेश जाखड़ ने नूर शेखावत को प्रमाणपत्र सौंपा.

transgender community OBC: जयपुर में एक ट्रांसजेंडर को पहला ओबीसी प्रमाणपत्र जारी किया गया है. जयपुर के उपखंड अधिकारी राजेश जाखड़ ने नूर शेखावत को प्रमाणपत्र सौंपा. नूर शेखावत (30) राजस्थान की पहली किन्नर हैं, जिन्हें लिंग-वर्ग ट्रांसजेंडर लिखकर जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया. 

ट्रांसजेंडर समुदाय OBC का सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं 

राजस्थान सरकार ने ट्रांसजेंडरों का अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में 92वें नंबर पर शामिल किया है. अब ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग OBC का सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं. अभी तक ट्रांसजेंडर आरक्षित वर्ग का सर्टिफिकेट नहीं बनवा पाते थे. अब राजस्थान के ट्रांसजेंडर को आरक्षित श्रेणी का लाभ मिल सकेगा. 

कौन हैं नूर शेखावत 

नूर शेखावत किन्नरों के अधिकारों के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया. कुछ दिनों पहले तक किसी भी ट्रांसजेंडर के नाम से जन आधार कार्ड नहीं बना था, क्योंकि ये परिवार की महिला मुखिया के नाम से बनता है. नूर शेखावत पहली ट्रांसजेंडर हैं, जिन्होंने जन आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया था. 

जन आधार कार्ड बनाने वाली पहली ट्रांसजेंडर हैं नूर शेखावत

नूर शेखावत पहली ट्रांसजेंडर हैं, जिन्होंने जन आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया था.  राजस्थान जनाधार अथॉरिटी के संयुक्त निदेशक सीताराम स्वरूप ने नूर शेखावत के मामले को देखा तो प्राथमिकता के तौर पर जन आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए. ऐसे में नूर शेखावत प्रदेश की पहली ऐसी ट्रांसजेंडर है जिनके नाम से जन आधार कार्ड बना है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: रविंद्र भाटी का बड़ा बयान, चुनावी पंडितों की सारी भविष्यवाणी होगी फेल...

Topics mentioned in this article