Rajatshan: 'UPSC की तर्ज़ पर होना चाहिए RPSC का पुनर्गठन' SI भर्ती रद्द होने पर बोले सचिन पायलट 

सचिन पायलट ने कहा कि RPSC के अंदर बहुत सारी कमियां हैं. उनका उल्लेख मैंने पूर्व में यात्रा निकाल कर भी किया था, तब भी इस बात पर कायम था और आज भी इस बात पर कायम हूं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सचिन पायलट ने RPSC के पुनर्गठन की बात कही है.

Sachin Pilot: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ओर टोंक से विधायक सचिन पायलट रविवार को एक दिवसीय टोंक जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने टोंक में काग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक ली. उसके बाद शहर के मोहल्लों के हालात देखकर छान गांव में जनता के साथ जनसंवाद किया, जहां  पायलट ने मीडिया से मुखातिब होते हुए राहुल गांधी की बिहार यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी ने जो मुद्दे उठाए हैं, वह बिल्कुल सही है.

''मैंने हमेशा कहा है कि गड़बड़ियां कहां से हो रही हैं''

इलेक्शन कमीशन में नियुक्ति प्रक्रिया, वोटर डाटा ओर सीसी टीवी फुटेज को डिलीट करने की समय अवधि जैसे कई निर्णय सवालो के घेरे में है. राहुल गांधी की यात्रा में बिहार को अच्छा समर्थन मिल रहा है. वहीं, पायलट ने SI भर्ती रद्द होने पर कहा कि सरकार कुछ नही कर रही है. यह निर्णय हाईकोर्ट का है. मैंने हमेशा कहा है कि गड़बड़ियां कहां से हो रही हैं. RPSC पर सवाल उठते हैं, वहां बदलाव ज़रूरी है.

''RPSC के अंदर बहुत सारी कमियां हैं''

सचिन पायलट ने कहा कि RPSC के अंदर बहुत सारी कमियां हैं. उनका उल्लेख मैंने पूर्व में यात्रा निकाल कर भी किया था, तब भी इस बात पर कायम था और आज भी इस बात पर कायम हूं. यह गंगोत्री है, जहां से परीक्षा और इंटरव्यू लिये जाते हैं, वहीं भ्रष्टाचार हो रहा है. अब जो कोर्ट का जजमेंट आया है, वह सरकार के मुंह पर तमाचा है.

यह भी पढ़ें- अगर ये SI बन जाते तो थानों पर राज करते तस्कर, माफ़िया और हत्यारे; SOG के बड़े ख़ुलासे

Advertisement

Topics mentioned in this article