Rajiv Gandhi Jayanti: कांग्रेस ने मनाया सद्भावना दिवस, राजीव गांधी की जयंती पर वीरभूमि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

Rajasthan News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित, राजीव गांधी की 81वीं जयंती 20 अगस्त को कांग्रेस पार्टी द्वारा सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर, देश भर के कांग्रेस नेताओं ने उन्हें वीरभूमि में बनी उनकी समाधि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ashok Gehlot at Virbhumi

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित, राजीव गांधी की 81वीं जयंती 20 अगस्त को कांग्रेस पार्टी द्वारा सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर, देश भर के कांग्रेस नेताओं ने उन्हें वीरभूमि में बनी उनकी समाधि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके महान योगदान को याद किया.

राजस्थान में राजीव गांधी को किया गया याद

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि दिल्ली में राजीव गांधी की समाधि वीरभूमि पर कांग्रेस नेताओं समेत उन्होंने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने राजीव गांधी को एक दूरदर्शी सोच वाले व्यक्ति के रूप में याद किया, जिन्होंने सूचना क्रांति की नींव रखकर भारत को एक नए युग की ओर अग्रसर किया. गहलोत ने यह भी कहा कि पंचायती राज को मजबूती देने और युवाओं की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने जैसे उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा.

Advertisement

राजीव गांधी युवा शक्ति के प्रेरणास्रोत- गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान कांग्रेस के पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी राजीव गांधी को युवा शक्ति का प्रेरणास्रोत बताया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने अपनी नीतियों से युवाओं को सशक्त, स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाया और भारत को तकनीकी और डिजिटल युग की ओर बढ़ाया.

Advertisement

सचिन पायलट ने भी दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल में उन्होंने दूरदर्शी सोच और प्रगतिशील विचारों के माध्यम से देश को आधुनिक दृष्टि दी और भारत को 21वीं सदी की सोच से जोड़ा। उन्होंने पंचायती राज को मजबूत कर लोकतंत्र में अपनी गहरी आस्था को साकार किया.

सद्भावना दिवस और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन

राजीव गांधी की जयंती को कांग्रेस हर साल सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है. इस दिन की शुरुआत 1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद 20 अगस्त 1992 को हुई थी. राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव पर विशेष जोर दिया था. इस अवसर पर, राजस्थान में कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने निकाय चुनाव की मांग को लेकर जयपुर में 'स्वराज रैली' और राजभवन कूच करेगी. संगठन का दावा है कि इस रैली में 15,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष को नशे का विरोध करने की मिली 'सजा', बदमाशों ने लाठियों से पीट-पीटकर किया अधमरा