विज्ञापन

Rajasthan: भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष को नशे का विरोध करने की मिली 'सजा', बदमाशों ने लाठियों से पीट-पीटकर किया अधमरा

Rajasthan news: मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रावला मंडी में भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष रिकी खन्ना पर लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

Rajasthan: भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष को नशे का विरोध करने की मिली 'सजा', बदमाशों ने लाठियों से पीट-पीटकर किया अधमरा
अस्पताल में अलाज के दौरान भीम आर्मी उपाध्यक्ष रिक्की खन्ना

Anupgarh News: राजस्थान के अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रावला मंडी में भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष और रावला तहसील अध्यक्ष रिकी खन्ना पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है. मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने रिकी खन्ना पर लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. मौके पर जमा हुई भीड़ ने गंभीर रूप से घायल रिकी खन्ना को रावला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. 

 8 से 10 लोगों ने लाठियों से किया हमला

इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. हादसे की जानकारी मिलने पर रावला पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्हें रिकी खन्ना के समर्थकों के गुस्से का सामना करना पड़ा. हमले के बारे में जानकारी सामने आई है कि रिकी खन्ना ने कुछ युवकों के साथ मिलकर रावला में बढ़ते नशे को रोकने के लिए अभियान चलाया था. इसी अभियान के चलते मंगलवार रात करीब 8 से 10 लोगों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया.

घर जाते समय हुआ हमला

अस्पताल में भर्ती रिकी खन्ना ने बताया कि वह मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे धान मंडी से अपने घर जा रहा था. जब वह धान मंडी के मुख्य द्वार पर पहुंचा तो वार्ड नंबर 5 के करीब 8-10 युवक आए और अचानक उस पर लाठियों से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले का शोर सुनकर कई लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने रिकी खन्ना को रावल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है.

नशे के खिलाफ शुरू किया था अभियान

रिकी खन्ना ने बताया कि रावला में खुलेआम नशा बिक रहा है. नशे की रोकथाम के लिए उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर रावल के वार्ड नंबर 5 में अभियान चलाया और नशा बेचने-खरीदने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसी अभियान से परेशान होकर वार्ड नंबर 5 के 8-10 युवकों ने उन पर हमला कर दिया.

पुलिस को करना पड़ा जनता के गुस्से का सामना

वार्ड नंबर 5 सहित रावल मंडी के लोगों को जब प्रदेश उपाध्यक्ष पर हमले की सूचना मिली तो कई महिलाएं और पुरुष एक साथ सरकारी अस्पताल पहुंच गए. सूचना मिलने पर रावल पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उन्हें भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि रावल में खुलेआम नशा बिक रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. उनका आरोप है कि रावल में बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब वे नशे के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर खुलेआम हमला कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें;Rajasthan Rain: राजस्थान में मानसून की धमाकेदार वापसी, 23 जिलों में बिजली-बारिश का डबल अटैक, अलर्ट जारी

यह वीडियो भी देखें: 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close