जिले में रविवार को राजपुरोहित समाज का महासम्मेलन भारी संख्या में समाज बंधुओं की उपस्थिति में आयोजित हुआ. स्थानीय रानीवाड़ा रोड पर हुए सम्मेलन में वक्ताओं ने उपस्थित समाज के लोगों से समाज में राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने और आगामी विधानसभा चुनाव में समाज के उम्मीदवारों को टिकट देने, शिक्षा का स्तर बढ़ने और अच्छे संस्कार देने पर अपनी बात कही.
महासम्मेलन में लोग केसरिया साफा बांधकर पहुंचे.रविवार को आयोजित हुए राजपुरोहित समाज के महा सम्मेलन में सैकड़ों वक्ताओं ने अपना संबोधन दिया. हालांकि वक्ता अधिक होने के वजह से सभी को सिर्फ दो मिनट का ही समय मिल पाया. इस दौरान रानीवाड़ा रोड पर बाफनावाड़ी के पास किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगी रही.
बीजेपी और कांग्रेस से विधानसभा चुनाव में राजस्थान में टिकटों की मांग की वक्ताओं ने कहा, प्रतिनिधित्व करने के लिए लोकसभा में समाज का सदस्य होना जरूरी है. लोगों ने ऐलान किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में समाज को बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां 5- 5 टिकट दें अन्यथा समाज सहयोग नही करेगा.
ये भी पढें-चम्बल रिवर फ्रंट को देखने जुटी हजारों की भीड़, खूबसूरती पर फ़िदा हो गए लोग