Rajasthan: मारोठ में रघुनाथ मंदिर के जमीन विवाद पर राजपूत समाज का धरना, करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना भी पहुंचे

मानसिंह किनसरिया ने कहा कि मारोठ थानाधिकारी ने बिना किसी अपराध और ठोस वजह के राजपूत समाज के वकील सहित कुछ लोगों को हवालात में डालकर दुर्व्यवहार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में डीडवाना के मारोठ थाना क्षेत्र में रघुनाथ जी के मंदिर की जमीन को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. उधर मारोठ पुलिस द्वारा राजपूत समाज के लोगों के साथ कथित दुर्व्यवहार करने का मामला भी तूल पकड़ रहा है. अब लोगों के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार को लेकर राजपूत समाज के लोग थाने के सामने धरने पर बैठ गए हैं. धरने में शामिल लोग थानाधिकारी समेत दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. 

दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग

मारोठ थाने के आगे चल रहे राजपूत समाज के धरने में रविवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना भी पहुंचे. मकराना के अलावा परबतसर के पूर्व विधायक मानसिंह किंसरिया भी धरने में शामिल हुए और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मारोठ थानाधिकारी ने बिना किसी अपराध और ठोस वजह के राजपूत समाज के वकील सहित कुछ लोगों को हवालात में डालकर दुर्व्यवहार किया है. यह कृत्य ना तो संवैधानिक है ना ही कानूनन उचित है. पुलिस का काम कानून की पालना करना है, ना की पुलिस की धौंस दिखकर लोगों को डराना.

Advertisement

मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी

उन्होंने सरकार से मारोठ थानाधिकारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है. वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं, जो लोगों से समझाइश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका, जिससे अभी भी धरना जारी है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

डीडवाना में रघुनाथ मंदिर की जमीन पर विवाद बढ़ा, राजपूत समाज के लोग इकट्ठा; 4 थानों की पुलिस तैनात

Rajasthan: राजस्थान के 3.2 लाख ST छात्रों को नहीं मिली छात्रवृत्ति, सचिन पायलट बोले- यह सरकार की संवेदनहीनता