विज्ञापन

Rajasthan: मारोठ में रघुनाथ मंदिर के जमीन विवाद पर राजपूत समाज का धरना, करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना भी पहुंचे

मानसिंह किनसरिया ने कहा कि मारोठ थानाधिकारी ने बिना किसी अपराध और ठोस वजह के राजपूत समाज के वकील सहित कुछ लोगों को हवालात में डालकर दुर्व्यवहार किया है.

Rajasthan: मारोठ में रघुनाथ मंदिर के जमीन विवाद पर राजपूत समाज का धरना, करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना भी पहुंचे

Rajasthan News: राजस्थान में डीडवाना के मारोठ थाना क्षेत्र में रघुनाथ जी के मंदिर की जमीन को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. उधर मारोठ पुलिस द्वारा राजपूत समाज के लोगों के साथ कथित दुर्व्यवहार करने का मामला भी तूल पकड़ रहा है. अब लोगों के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार को लेकर राजपूत समाज के लोग थाने के सामने धरने पर बैठ गए हैं. धरने में शामिल लोग थानाधिकारी समेत दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. 

दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग

मारोठ थाने के आगे चल रहे राजपूत समाज के धरने में रविवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना भी पहुंचे. मकराना के अलावा परबतसर के पूर्व विधायक मानसिंह किंसरिया भी धरने में शामिल हुए और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 

उन्होंने कहा कि मारोठ थानाधिकारी ने बिना किसी अपराध और ठोस वजह के राजपूत समाज के वकील सहित कुछ लोगों को हवालात में डालकर दुर्व्यवहार किया है. यह कृत्य ना तो संवैधानिक है ना ही कानूनन उचित है. पुलिस का काम कानून की पालना करना है, ना की पुलिस की धौंस दिखकर लोगों को डराना.

मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी

उन्होंने सरकार से मारोठ थानाधिकारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है. वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं, जो लोगों से समझाइश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका, जिससे अभी भी धरना जारी है.

यह भी पढे़ं- 

डीडवाना में रघुनाथ मंदिर की जमीन पर विवाद बढ़ा, राजपूत समाज के लोग इकट्ठा; 4 थानों की पुलिस तैनात

Rajasthan: राजस्थान के 3.2 लाख ST छात्रों को नहीं मिली छात्रवृत्ति, सचिन पायलट बोले- यह सरकार की संवेदनहीनता

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close