राजसमंद: संदिग्ध अवस्था में मृत मिला पैंथर, पोस्टमार्टम में डॉक्टर ने किया यह खुलासा

राजसमंद जिले के देलवाड़ा वन रेंज में एक मृत पैंथर मिला, डॉक्टर ने पोस्टमार्टम में पैंथर को गोली मारकर हत्या करने की जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मृत पैंथर का पोस्टमार्टम करते डॉक्टर

Rajsamand News: राजसमंद जिले के देलवाड़ा वन रेंज में पैंथर को गोली मारने का मामला सामने आया है, गोली लगने से पैंथर की मौत हो गई. इसका खुलासा शव के पोस्टमार्टम के दौरान हुआ है. जानकारी के मुताबिक देलवाड़ा तहसील के बैरन कोटडी गांव के भेरुजी घाटी में एक पैंथर का शव मिला.

मृत पैंथर

ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के रेंजर और पुलिस मौके पर पहुंची. मृत नर पैंथर के शव को पोस्टमार्टम के लिए लिलेरा गांव लाया गया. जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद पैंथर के शरीर से निकली दो गोलियां निकली.

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर लोकेश के अनुसार पैंथर को किसी ने नजदीक से गोली मारी थी. 

यह भी पढ़ें- शिकार की तलाश में खेत में घुसा पैंथर, तारबंदी में फंसा; कड़ी मशक्कत से वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

लोगों ने पैंथर का किया अंतिम संस्कार

गोली लगने से पैथर की रविवार को ही उसकी मौत हुई है. डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के दौरान पाया कि एक गोली पैंथर को शरीर को चीरते हुए बाहर निकल गई. दूसरी गोली उसकी जांघ पर लगी हुई थी. पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग की टीम ने पैंथर का अंतिम संस्कार करवाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कुत्ते का शिकार कर भागते समय फंदे में फंसा तेंदुआ, 2 घंटे बाद वन विभाग ने किया ट्रैंकुलाइज

Topics mentioned in this article