भगवा ध्वज हाथों में थाम राम भजनों पर जमकर थिरके विदेशी पर्यटक, शेखावत और उजियारड़ा भी राम भक्ति में डूबे

जोधपुर में रामनवमी के अवसर पर अलग ही रंग में लोग दिखे. जहां विदेशी पर्यटक राम भजन पर थिड़के, वहीं शेखावत और उजियारड़ा राम मय दिखे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ram Navami: देश भर में रामनवमी का पर्व पूरे उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. जबकि राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जोधपुर भी इस बार की रामनवमी में राम मय रंग के रंग में रंगी नजर आई. 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम लल्ला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस बार की पहली रामनवमी जोधपुर में ऐतिहासिक रूप में मनाई गई. सुबह से ही शहर के विभिन्न राम मंदिरों में कहीं धार्मिक कार्यक्रम और अनुष्ठान भी हुए. 

इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद की ओर से गठित रामनवमी महोत्सव समिति की द्वारा विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई घंटाघर से आरंभ हुई. इस शोभायात्रा में 300 से अधिक विभिन्न झांकियां के साथ 500 वर्षों के संघर्ष को भी झांकियां और शोभायात्रा के द्वारा आकर्षक तरीके से प्रदर्शित भी किया गया. इस यात्रा में विदेशी पर्यटक भी शामिल हुए.

Advertisement

एक लाख से अधिक लोगों को वितरित किया गया अयोध्या का प्रसाद

वहीं वीएचपी द्वारा अयोध्या के राम मंदिर से लाया गया प्रसाद भी इस बार की रामनवमी पर जोधपुर में एक लाख से अधिक लोगों को वितरित किया गया जोधपुर में पिछले एक पखवाड़े से रामोत्सव के रूप मै रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. शोभायात्रा में विदेशी पर्यटकों पर भी राम भक्ति में डूबे नजर आए हाथों में भगवा ध्वज थामे विदेशी पर्यटक भी राम भजनों पर थिरकते नजर आए.

Advertisement

चुनावी माहौल में रामनवमी का अलग रंग 

चुनावी माहौल के बीच इस बार की रामनवमी पर दोनों ही राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी राम भक्त के रंग में रंगे नजर आए विश्व हिंदू परिषद की ओर से घंटाघर पर बनाए गए मंच पर सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ पहुंचे इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं उसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह भी विश्व हिंदू परिषद के मंच पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. जहां विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रत्याशी का भी दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया. रामनवमी के इस पर अपनायत की नगरी जोधपुर भी अयोध्या की भांति रामनगरी के रूप में रंगी नजर आई.

Advertisement

य़ह भी पढ़ेंः देश का एक मात्र राम मंदिर जहां सबसे अलग है भगवान राम की प्रतिमा, जानें 200 साल पुराने मंदिर का इतिहास

Topics mentioned in this article