Rajasthan Assembly Session: राजस्थान की नवगठित 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है , जिसमें सभी 199 नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. CM भजनलाल शर्मा, डिप्टी CM दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ले ली है. उसके बाद अन्य विधायकों के शपथ लेने का सिलसिला जारी है.
कोलायत से निर्वाचित अंशुमान सिंह भाटी ने राजस्थानी भाषा में विधायक पद की शपथ लेते हुए प्रोटेम स्पीकर ने कहा राजस्थानी भाषा में शपथ नहीं ले सकते. राजस्थानी भाषा 8वीं अनुसूची में शामिल नहीं होने की वजह से राजस्थानी भाषा में शपथ नहीं ले सकते, उसके बाद अंशुमान सिंह ने दोबारा हिंदी भाषा में शपथ ली. वहीं, रामगढ़ से कांग्रेस विधायक ज़ुबैर खान ने संस्कृत में शपथ ली.
मालूम हो कि राजस्थानी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कई सालों से जारी है. इसके लिए एक लम्बा आंदोलन भी चला है. बाड़मेर की शिव सीट से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भी प्रोटेम स्पीकर को राजस्थानी भाषा में शपथ लेने की अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली.
यह भी पढ़ें- विधानसभा में 72 विधायक पहली बार लेंगे शपथ, इस बार सदन पहुंची 20 महिला विधायक