Rajasthan Assembly Session: राजस्थान में 16वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो जाएगा. आज सभी 199 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सर्राफ विधायकों को शपथ दिलाएंगे. गुरूवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. इस बार विधानसभा चुनाव में चुनकर आए नए-नवेले 72 विधायक पहली बार शपथ लेंगे, इनमें बीजेपी के 46, कांग्रेस के 19 अन्य 7 विधायक निर्दलीय हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पहली बार के विधायक हैं. वे जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं.
राजस्थान विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सर्राफ नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाएंगे. दूसरे दिन 21 दिसंबर को शेष रहे विधायकों की शपथ दिलाई जाएगी और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा. राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ. भारतीय जनता पार्टी ने 115 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस को 69 सीट मिलीं.
बिना मंत्रियों का सत्र
एक मामले में यह विधानसभा सत्र अभूतपूर्व होने वाला है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि विधानसभा सत्र बिना मंत्रियों के होगा. भजन सरकार में अभी तक मंत्रियों को शपथ नहीं दिलवाई गई है. CM भजन दो दिन पहले दिल्ली में पहुंचे थे. यहां उन्होंने मंत्रिमंडल के गठन के लिए गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें- राज्य पक्षी गोडावण की लगातार घट रही संख्या, संरक्षण के नाम पर खर्च हो रहे करोड़ों रुपये व्यर्थ