विज्ञापन

Ranthambhore: रणथंभौर में बाघ के हमले ने बढ़ाई चिंता, प्रतिबंधित क्षेत्रों में अधिकारी चहेतों को करवा रहे सफारी

Viral Video: सुरक्षा कारणों के चलते रणथंभौर वन प्रशासन ने जोन नंबर-2 और 3 को बंद कर दिए था. उन्हीं क्षेत्रों में पर्यटक घूमते नजर आए, जिसका वीडियो वायरल है.

Ranthambhore: रणथंभौर में बाघ के हमले ने बढ़ाई चिंता, प्रतिबंधित क्षेत्रों में अधिकारी चहेतों को करवा रहे सफारी
रणथंभौर के फील्ड डायरेक्टर की गाड़ी में घूमते पर्यटक

Tiger attack in Ranthambore Tiger Reserve: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में 3 दिन पहले बाघिन के हमले में रेंजर की मौत के बावजूद लापरवाही बरती जा रही है. टाइगर रिजर्व के अधिकारी नियम-कायदे ताक पर रखकर करीबियों को जंगल में घुमा रहे हैं. खास बात यह है कि जोन बंद होने के बावजूद अधिकारी अपने चहेतों को उन्हीं बाघों को दिखा रहे हैं, जिन्होंने एक महीने में दो लोगों को मौत के घाट उतारा है. यह मामला मंगलवार (13 मई) का है, जिसका वीडियो भी वायरल है. इसमें रणथंभौर के फील्ड डायरेक्टर की गाड़ी में कुछ पर्यटक नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. 

जिस जोन को किया बंद, वहीं घूमते नजर आए पर्यटक

रेंजर की मौत के बाद रणथंभौर वन प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के चलते जोन नंबर-2 और 3 को बंद कर दिए था. हैरानी की बात तो यह है कि खुद अधिकारी ही इसकी पालना नहीं कर रहे हैं. मंगलवार दोपहर को रणथंभौर के फील्ड डायरेक्टर अनूप सरकारी गाड़ी में मेहमानों को घुमा रही थी. गाड़ी पहले जोन-4 में गई और फिर जोगी महल तक पहुंची. इसके बाद वापस पर्यटको को लेकर मुख्य की जगह 4 नंबर से निकल गई. इस दौरान पर्यटकों को बंद जोन-3 में जोगी महल के पास 2 टाइगर भी नजर आए. यह वही इलाका है, जहां 3 दिन पहले बाघिन ने रेंजर को शिकार बनाया था.

रेंजर बोले- मामले में होगी कार्रवाई

मामले को लेकर रणथंभौर के फील्ड डायरेक्टर का कहना है कि उनके द्वारा उनकी गाड़ी को वहां जाने से मना किया था. गाड़ी वहां कैसे गई, उसकी जानकारी ली जाएगी. रणथंभौर के रेंजर अश्विनी प्रताप का कहना है कि गाड़ी प्रतिबंधित एरिया में पहुंची है तो जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी और चालक को नोटिस जारी किया जायेगा.

लगातार बढ रही हैं टेरिटोरियल फाइट  

गौरतलब है कि रणथंभौर में बाघों का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है. वर्तमान में रणथंभौर में बाघों की संख्या करीब 80 है. इस कारण रणथंभौर में बाघों के बीच आपसी टेरिटोरियल फाइट बढ़ने के साथ ही इंसानों पर भी हमले बढ़े जा रहे हैं. महीनेभर के भीतर ही रणथंभौर में टाइगर के हमले में एक बच्चे और एक रेंजर की मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः कोटा में कोचिंग छात्र ने किया सुसाइड, 10वीं बोर्ड में 61 फीसदी अंक के चलते तनाव में था स्टूडेंट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close