
Rajasthan Forest Department Transfer: राजस्थान में आज 'राइजिंग राजस्थान निवेश समिट' का आयोजन किया जा रहा है. सैंकड़ों निवेशक जयपुर में इखट्ठा हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सुबह-सुबह राजस्थान वन विभाग की तबादला सूची जारी कर दी गई है. विभाग ने कई सहायक वन संरक्षक और उप वन संरक्षक पदों के तबादले किया हैं. कई अधिकारियों के जिले बदले हैं.
उदयपुर के उप वनसंरक्षक प्रवेन्द्र सिंह राजावत को सहायक वन संरक्षक, कार्यालय उप वन संरक्षक डूंगरपुर बनाया गया है. वहीं उदयपुर, उत्तर के उप वनसंरक्षक महेन्द्र सिंह चुण्डावत का तबादला नागौर किया गया है. इसके अलावा जोधपुर के उप वन संरक्षक मदन सिंह बोडा का तबादला सहायक वन संरक्षक पाली, कार्यालय उप वन संरक्षक पाली किया गया है.

इसके अलावा सहायक वन संरक्षक और उप वन संरक्षक समेत करीब 88 ऐसे अधिकारी हैं, जो प्रशिक्षण से लौटे हैं. विभाग ने उन्हें प्रदेश में अलग-अलग जगह लगाया है.

16 वन संरक्षक और उप वन संरक्षक अधिकारियों का तबादला किया गया है.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.