विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2025

RPSC RAS मेन्स के एडमिट कार्ड जारी, 17-18 जून को होगी परीक्षा, आंदोलनरत अभ्यर्थियों की उम्मीदें टूटीं!

Rajasthan News: RPSC ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 17 और 18 जून को निर्धारित है.

RPSC RAS मेन्स के एडमिट कार्ड जारी, 17-18 जून को होगी परीक्षा, आंदोलनरत अभ्यर्थियों की उम्मीदें टूटीं!
प्रतीकात्मक तस्वीर

RAS Mains Exam admit card out:  राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) मुख्य परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 17 और 18 जून को निर्धारित है. एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही उन अभ्यर्थियों के बीच निराशा फैल गई है जो पिछले लगातार 10 दिनों से परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे.

आंदोलन के बावजूद आयोग का अडिग फैसला

पिछले कई दिनों से RAS अभ्यर्थी विभिन्न मांगों को लेकर परीक्षा स्थगित कराने के लिए आंदोलन कर रहे थे. उनकी प्रमुख मांगों में से एक यह भी थी कि प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स) का परिणाम दोबारा जारी किया जाए और मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया जाए. हालांकि, RPSC ने इन मांगों पर ध्यान न देते हुए तय समय पर एडमिट कार्ड जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी.

स्थगित होने की संभावना हुई कम, फिर भी उम्मीदें

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा स्थगित होने की संभावना लगभग खत्म हो गई है. बावजूद इसके, कुछ अभ्यर्थी अभी भी इस उम्मीद में हैं कि अंतिम समय में कोई फैसला आ सकता है. इसके लिए लगातार 10 दिनों से राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट पर धरना प्रदर्शन चल रहा है. जिसमें 5 छात्रों की तबियत भी खराब हुई थी. इसी परीक्षा के लिए कई विधायकों ने भी RPSC को इसके लिए लेटर बी लिखा था. साथ ही आज यानी शनिवार को कुछ अभियर्थियों ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के घर के बाहर भी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे है.  

क्या हैं RAS अभ्यर्थियों की मुख्य मांगें

  RAS अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछली RAS परीक्षा का फाइनल रिजल्ट अभी तक नहीं आया है. इस कारण बड़ी संख्या में से अभ्यर्थी इस बार परीक्षा दे रहे हैं जो पिछले रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. उस रिजल्ट में कई अभ्यर्थी चयनित होंगे, इससे RAS 2024 में कई अभ्यर्थियों की सीटें खराब होंगी. इसलिए मांग है कि मुख्य परीक्षा को कम से कम तीन महीने आगे बढ़ाई जाए. साथ ही RPSC परीक्षा का वार्षिक कैलेंडर जारी करे. ताकि भविष्य में होने वाली परीक्षाओं को लेकर स्पष्टता रहे.

यह भी पढ़ें: RAS एग्जाम की तारीख बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन जारी, इधर RPSC जल्द जारी करेगा एडमिट कार्ड

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close