Rajasthan: RAS अधिकारी को किया गया बर्खास्त, डेढ़ साल से मना रहा था छुट्टी

भजनलाल सरकार ने RAS अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है. बताया जा रहा है कि सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

RAS Officer Dismissed: राजस्थान में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. भजनलाल सरकार ने RAS अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है. बताया जा रहा है कि सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएसएस) के अधिकारी अकील अहमद खान को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है. खबरों के मुताबकि RAS अधिकारी अकील अहमद ने बिना अवकाश स्वीकृत कराए करीब डेढ़ साल से छुट्टी पर था इस वजह से उसे बर्खास्त कर दिया गया है.

करीब डेढ़ साल से आरएएस अधिकारी गैर हाजिर था और वह जब अवकाश पर गया तो इसके लिए उसने स्वीकृति भी नहीं ली. ऐसे में सरकार ने उसे बर्खास्त करने का आदेश दिया है.

कार्मिक विभाग ने जारी किया लेटर

कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने अकील अहमद खान की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया. आदेश के अनुसार, अकील अहमद पांच जून 2022 से अनुपस्थित थे, जिसके बाद सरकार ने उनकी सेवा समाप्त कर दी.

आदेश में बताया गया, “उपर्युक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि खान राज्य सेवा में रहने के इच्छुक नहीं है और लगातार अनुपस्थित रहे हैं. अतः आरएएस अकील अहमद खान को राजस्थान सेवा नियम, 1951 के नियम 86 (4) एवं वित्त विभाग की अधिसूचना के प्रावधान अनुसार अवकाश समाप्ति के बाद भी अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें बर्खास्त किया जाता है.”

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के ठिकानों पर क्यों हुई ED की रेड, 2850 करोड़ का है मामला; जानें सब कुछ

यह भी पढ़ेंः 5 प्वाइंट में समझें प्राइवेट स्कूल के लिए दी गई गाइडलाइन, अभिभावकों को बड़ी राहत

यह वीडियो भी देखेंः