विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2024

RAS Transfer List: राजस्थान में 24 RAS अफसरों का तबादला, 6 अफसर CMO में लगे, मंत्रियों को भी मिले स्पेशल असिस्टेंट

RAS Transfer List: राजस्थान में 24 RAS अफसरों का तबादला हुआ है. इनमें 6 अफसर CMO में लगाए गए हैं. साथ ही 16 अफसरों को मंत्रियों के यहां स्पेशल असिस्टेंट के पद पर लगाया गया है.

RAS Transfer List: राजस्थान में 24 RAS अफसरों का तबादला, 6 अफसर CMO में लगे, मंत्रियों को भी मिले स्पेशल असिस्टेंट
प्रतीकात्मक तस्वीर.

RAS Transfer List: राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. शुक्रवार को 24 आरएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. इनमें से 6 अफसर मुख्यमंत्री कार्यालय में लगाए गए हैं. इसके साथ ही मंत्रियों को भी स्पेशल असिस्टेंट मिले हैं. कर्मिक विभाग की ओर से इसकी चिट्ठी जारी कर दी गई है. 

कर्मिक विभाग की ओर से जारी चिट्ठी के अनुसार छह अफसरों को सीएमओ में उपसचिव और ओएसडी के पद पर लगाया गया है. वहीं 16 आरएएस अफसरों को मंत्रियों के यहां स्पेशल असिस्टेंट के पद पर लगाया है. इस तबादले के बाद अब ज्यादातर मंत्रियों को एसए मिल गए हैं.

इन 24 अधिकारियों का हुआ तबादला

  1. ललित कुमार : प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान बीज निगम, जयपुर
  2. अंजू राजपाल : संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्थान, जयपुर
  3. जय नारायण मीणा : विशिष्ठ सहायक, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जयपुर
  4. नरेश कुमार मालव : विशिष्ठ सहायक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, जयपुर
  5. ओम प्रकाश बुनकर-1 : संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्थान, जयपुर
  6. राजपाल सिंह : विशिष्ठ सहायक, उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री कृष्ण कुमार के. के. विश्नोई, जयपुर
  7. ओमप्रकाश पंचम : विशिष्ठ सहायक, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़, जयपुर
  8. रामरतन सौंकरिया : विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री, राजस्थान, जयपुर
  9. राकेश कुमार : विशिष्ठ सहायक, पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, जयपुर
  10. राजकुमार सिंह : विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री, राजस्थान, जयपुर
  11. भगवत सिंह राठौड़ : विशिष्ठ सहायक, जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा मंत्री बाबूलाल खराड़ी, जयपुर
  12. जयप्रकाश नारायण : उप सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्थान, जयपुर
  13. संजय कुमार-1 : विशिष्ठ सहायक, संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, जयपुर
  14. हेमेंद्र नागर : उप सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्थान, जयपुर
  15. राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल : विशिष्ठ सहायक, जल संसाधन एवं जल संसाधन (आयोजना) मंत्री सुरेश सिंह रावत, जयपुर
  16. शैलेश सुराणा : विशिष्ठ सहायक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, जयपुर
  17. सूरज सिंह नेगी : विशिष्ठ सहायक, सहकारिता विभाग एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार
  18. मुरारी लाल शर्मा : विशिष्ठ सहायक, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा, जयपुर
  19. चन्दन दुबे : विशिष्ठ सहायक, पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, जयपुर
  20. कालूराम खौड़ : निजी सचिव, राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हेमंत मीणा, जयपुर
  21. डॉ भास्कर विश्नोई : निजी सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा, जयपुर
  22. राजेन्द्र कुमार डांगा : निजी सचिव, सार्वजनिक निर्माण, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमर, जयपुर
  23. रोहित कुमार : निजी सचिव, राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण कल्याण राज्यमंत्री विजय सिंह, जयपुर
  24. ओम प्रकाश मीणा : सहायक कलक्टर (मुख्यालय), भरतपुर

यहां देखें तबादले की सरकारी चिट्ठी-
 

राजस्थान में 24 आरएस अधिकारियों का तबादला.

राजस्थान में 24 आरएस अधिकारियों का तबादला.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close