Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी के मुरीद हुए रवि शास्त्री, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी के लिए कह दी बड़ी बात

IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वैभव सूर्यवंशी

Ravi Shastri praised Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के पहले मेच में बेहतर प्रदर्शन किया. आईपीएल में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी ने अपने पहले मैच के पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को छक्का लगाया था. अब इस खिलाड़ी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बड़ी बात कह दी है. उनका मानना ​​है कि वैभव सूर्यवंशी का भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना तय है. वह आयुष म्हात्रे, प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह के लिए भी ऐसी उम्मीद करते हैं. 

"हम उसे अगली बार देखेंगे, वह अच्छा सीजन खेलेगा..." 

उन्होंने कहा, "यह सिर्फ सफेद गेंद वाले क्रिकेट में दिखता है, भारत में प्रतिभाओं की भरमार है. यह चयनकर्ताओं के लिए एक बड़ा सिरदर्द है. लेकिन जब आपको लगता है कि कोई व्यक्ति शानदार है तो उसे मौका दें. क्योंकि आप जानते हैं कि उसे सिर्फ देखना ही बहुत महत्वपूर्ण नहीं है और हम उसे अगले सीजन में देखेंगे, जब वह एक अच्छा सीजन खेलेगा. लेकिन अगर वह शानदार और आत्मविश्वासी है और आपको लगता है कि वह उच्च स्तर पर बार को ऊपर उठाने के लिए सभी मानदंडों पर खरा उतरता है तो उसे चुनें."

Advertisement

आयुष म्हात्रे ने भी प्रशंसकों को किया प्रभावित

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में महज 17 वर्षीय म्हात्रे चोटिल कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने मुंबई इंडियंस (एमआई) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 30 और 32 रन बनाते हुए प्रशंसकों और विशेषज्ञों को प्रभावित किया. शास्त्री के मुताबिक, "मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आयुष म्हात्रे ने तीन शॉट जिस तरह से खेले, वो एक शानदार शुरुआत थी."

Advertisement

पंजाब किंग्स के दोनों खिलाड़ियों की भी तारीफ

शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू शो के एपिसोड में यह बात कही. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आयुष म्हात्रे का भविष्य है. जब मैं उसके द्वारा खेले गए कुछ शॉट्स देखता हूं. मुझे लगता है कि अगर उसे सही तरीके से संभाला जाए और सही तरह के लोगों के साथ हो तो वह ऐसा खिलाड़ी है जो बहुत आगे तक जा सकता है. ” वहीं, उन्होंने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के लिए आर्य और प्रभसिमरन की शानदार फॉर्म की भी तारीफ की.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला आज, जानें तैयारी को लेकर क्या बोलें RCB के कोच