
RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्पिन गेंदबाजी कोच मलोलन रंगराजन का मानना है कि आईपीएल 2025 में बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली का फैसला सिर्फ इस बात पर निर्भर करेगा कि वह किसी खास तरह की गेंदबाजी से कैसे निपटना चाहते हैं. कोहली नौ मैचों में 392 रन बनाकर मौजूदा सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन उनके प्रदर्शन का सबसे खास पहलू यह रहा है कि उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ 142.42 का स्ट्राइक-रेट बनाए रखा, जो कि उनका कमजोर पक्ष था.
तीसरे स्थान पर काबिज RCB जब रविवार शाम को अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे स्थान पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) से भिड़ेगी, तो अक्षर पटेल और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के खिलाफ कोहली का मुकाबला सभी की निगाहों में रहेगा.
RCB के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
रंगराजन ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि "इसलिए विराट, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने विशेष रूप से या शारीरिक रूप से कुछ किया, बाएं हाथ की स्पिन के खिलाफ अधिक बल्लेबाजी की. इस सीजन में आरसीबी के बल्लेबाजी प्रदर्शन का एक और दिलचस्प पहलू देवदत्त पडिक्कल का नंबर तीन बल्लेबाज के रूप में फिर से उभरना और सलामी बल्लेबाजों और मध्य क्रम के बीच कड़ी के रूप में अच्छी भूमिका निभाना रहा है. पडिक्कल ने अब तक 230 रन बनाए हैं, लेकिन सबसे खास बात उनका स्ट्राइक रेट है - जो अब तक 156.46 है, जो उनके आईपीएल करियर के 126.61 के स्ट्राइक रेट से कहीं ज्यादा है.
"हम एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को चाहते थे"
रंगराजन ने कहा कि "जब देव आरसीबी के साथ थे, तो मुझे लगता है कि उन्होंने दो शानदार साल बिताए. उन्होंने वहां करीब 500 रन बनाए. पिछले 3 सालों में RR और LSG के साथ उनका प्रदर्शन खराब रहा है. लेकिन फिर से जिस तरह से हमने नीलामी में तैयारी की थी, हम एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को चाहते थे और देव दूसरे दिन हमारे लिए सुविधाजनक रूप से बैठे. क्योंकि मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने उन्हें तुरंत खरीद लिया - हमने उन्हें दूसरे दिन ही खरीद लिया."
ये भी पढ़ें- IPL 2025: संजू सैमसन रहेंगे बाहर, फिर मिल सकता है वैभव सूर्यवंशी को मौका; राजस्थान रॉयल्स का सामना आज बेंगलुरू से