Barmer News: बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र के गिराब थाना क्षेत्र के आसाड़ी गांव में डिस्कॉम में कार्यरत जेईएन पर कुछ लोगों के जरिए हमला करने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि यह घटना शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की बिजली समस्याओं को लेकर आयोजित जनसुनवाई के बाद हुई, जिसमें जेईएन गडरा रोड सहायक अभियंता खंड जनसुनवाई में मौजूद थे.
फोन नहीं उठाने भाटी ने लगाई थी JEN को लताड़
शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के गडरा रोड, असाडी और गिराब सहित कई गांवों में बिजली की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई की. इस दौरान किसानों ने बार-बार बिजली कटौती का मुद्दा उठाया था. बिजली लाइनों में फाल्ट की भी शिकायत की थी. उनका कहना था कि डिस्कॉम के जेईएन फोन नहीं उठाते. सुनवाई के दौरान यह सुनकर शिव विधायक भड़क गए और जेईएन को फोन नहीं उठाने और मौके पर नहीं आने पर फटकार लगाई.
आज विधानसभा क्षेत्र के परिवारजनों के बीच पहुंचकर विद्युत आपूर्ति से संबंधित आ रही असुविधाओं पर चर्चा की। इस दौरान जीएसएस खलीफे की बावड़ी के कर्मचारियों से संबंधित जीएसएस की रिपोर्ट प्राप्त की और समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।#GSS_खलीफे_की_बावड़ी pic.twitter.com/BHnsS8WNZ6
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) November 24, 2024
इस दौरान जेईएन ने भी अपना पक्ष रखना चाहा कि वे नियमित रूप से मौके पर आते हैं. लेकिन शिव विधायक ने गुस्सा करते हुए चुप रहने को कहा. साथ ही पूछा कि सरकार उन्हें किस बात का वेतन देती है. इस पर जेईएन ने जवाब दिया कि काम करने के लिए देते हैं. माहौल गरमाता देख कुछ लोगों ने विधायक भाटी को शांत कराया. जनसुनवाई खत्म होने के बाद असाडी के JEN जीएसएस का काम देख रहे थे. इस दौरान चन्द्र सिंह, सरवन सिंह बने सिंह रेवंत सिंह नामक युवकों ने उनके साथ मारपीट की. जिसको लेकर जेईएन ने गिराब थाने में मामला दर्ज कराया था.
पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया
इस मामले की जानकारी देते हुए गिराब थाना प्रभारी देवी सिंह ने बताया कि डिस्कॉम के जेईएन रामकेश मीना के साथ ड्यूटी के दौरान मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा डालने की रिपोर्ट मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए रविवार शाम को ही दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया था. सोमवार को दो अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: तलवार से अंगूठा काटकर रक्त से आज होगा राजतिलक, विश्वराज सिंह मेवाड़ को बैठाया जाएगा वंश की गद्दी पर