Ravindra Bhati Doctoral Degree: बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को पंजाब की एक यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की हैं. भाटी को यह उपाधि मिलने के बाद उनके समर्थक अब रविंद्र सिंह भाटी के नाम के आगे डॉ जोड़कर डॉ रविंद्र सिंह भाटी लिखकर बधाई दे रहे हैं. भाटी पंजाब के देश भगत विश्वविद्यालय सत्र 2024 के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पंजाब पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें डॉक्टरेट की मानक उपाधि (डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी) सम्मानित किया हैं.
समाज सेवा के लिए दी गई ये उपाधि
देश भगत विश्वविद्यालय के एडमिशन हेड हेमंत गहलोत ने बताया कि देश भगत विश्वविद्यालय समाज सेवा के क्षेत्र में समाज के हितों में काम करने वाली हस्तियों के हौसला हफ़जाई के लिए सम्मान देती हैं. जिससे उनका हौसला बढ़े और वें इस क्षेत्र में उत्साह के साथ आगे बढ़ते रहें. इसी के चलते रविंद्र सिंह भाटी को यह उपाधि प्रदान की गई हैं.
छात्र राजनीति से चर्चित विधायक बनने तक का सफर
बता दे कि रविंद्र सिंह भाटी प्रदेश के सबसे चर्चित विधायक हैं. भाटी छात्र राजनीति से चर्चाओं में हैं, उन्होंने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से निर्दलीय छात्रसंघ का चुनाव जीता था. 2023 विधानसभा से पहले भाजपा में शामिल हुए थे और टिकट नहीं मिलने के बाद भाजपा से बगावत कर विधानसभा का चुनाव जीतें. साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर सीट से निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली थी.
ये भी पढ़ें- रविंद्र भाटी ने राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, स्कूल में शिक्षकों के खाली पदों का दिया आंकड़ा
रविंद्र भाटी पर क्यों दर्ज किया गया है मुकदमा? 8500 करोड़ का है मामला, भाटी बोले- 'झुकेंगे नहीं'