RBSE 10th Result 2024: सीकर में देविश को 600 में मिले 597 अंक, हासिल किये कुल 99.50 प्रतिशत मार्क्स

राजस्थान में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 29 मई को शाम 5 बजे जारी किया गया. इस साल कुल 93.03 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. जबकि बोर्ड ने किसी टॉपर के नाम की घोषणा नहीं की है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

RBSE 10th Result 2024: राजस्थान में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आखिरकार बुधवार (29 मई) को जारी कर दिया गया. बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. वहीं बोर्ड की ओर से बताया गया कि इस साल कुल 93.03 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. हालांकि 10वीं की रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मार ली है. क्योंकि इस बार  93.46 प्रतिशत छात्रा और 92.64 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. यानी लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक है. वहीं बोर्ड ने इस बार किसी टॉपर छात्र के नाम की घोषणा नहीं की है. वहीं सीकर जिले (Sikar 10th Board Result) की बात करें तो यहां एक छात्र और छात्रा को 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं.

बताया जा रहा है कि सीकर के छात्र देविस बराला को 99.50 प्रतिशत जबकि चंचल सैनी को 99.33 प्रतिशत अंक हासिल किया है. इसकी पुष्टि नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि इन दोनों छात्रों ने जिले में टॉप किया है.

Advertisement

देविश और चंचल के अलावा कई छात्रों को 99 प्रतिशत अंक

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित कक्षा 10 वीं रिजल्ट में सीकर स्थित प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों ने टॉप रैंक्स हासिल की है. प्रिंस स्कूल के देविश बराला ने 600 में से 597 अंकों के साथ 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए है. देविश ने इंग्लिश, हिन्दी, साईंस एवं संस्कृत में 100 में से 100 अंक जबकि मैथ्स में 99 एवं सोशल साईंस में 98 अंक हासिल किए हैं.

Advertisement

इस प्रकार प्रिंस स्कूल की चंचल सैनी 600 में से 596 अंकों के साथ 99.33 प्रतिशत अंक हासिल किए है. चंचल ने साईंस, मैथ्स, हिन्दी में 100 में से 100 अंक जबकि इंग्लिश एवं सोशल साईंस में 99 अंक एवं संस्कृत में 98 अंक हासिल किए हैं. इसी श्रृंखला में प्रिंस स्कूल की नीतू गौरा ने 99.17 प्रतिशत, मोहित कुमारी ने 99.17 प्रतिशत, अनुष्का ने 99.00 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं.

Advertisement

ज्योति ने किया अपने स्कूल में टॉप

छात्रों के अच्छे नंबर से सफल होने पर प्रिंस स्कूल में खुशी का माहौल है. हालांकि सीकर में ही भारतीय स्कूल की छात्रा ज्योति ने भी 99.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. नीमकाथाना की रहने वाला छात्र ज्योति ने अपने स्कूल में टॉप किया है. ज्योति ने बताया है कि वह मोबाइल से हमेशा दूर रहती थी और वह हर दिन 5 घंटे पढ़ाई करती थी.

यह भी पढ़ेंः RBSE 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों 93.46 और लड़के 92.64 प्रतिशत रिजल्ट, यहां चेक करें रिजल्ट