विज्ञापन
Story ProgressBack

RBSE 10th Result 2024: सीकर में देविश को 600 में मिले 597 अंक, हासिल किये कुल 99.50 प्रतिशत मार्क्स

राजस्थान में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 29 मई को शाम 5 बजे जारी किया गया. इस साल कुल 93.03 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. जबकि बोर्ड ने किसी टॉपर के नाम की घोषणा नहीं की है.

Read Time: 3 mins
RBSE 10th Result 2024: सीकर में देविश को 600 में मिले 597 अंक, हासिल किये कुल 99.50 प्रतिशत मार्क्स

RBSE 10th Result 2024: राजस्थान में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आखिरकार बुधवार (29 मई) को जारी कर दिया गया. बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. वहीं बोर्ड की ओर से बताया गया कि इस साल कुल 93.03 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. हालांकि 10वीं की रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मार ली है. क्योंकि इस बार  93.46 प्रतिशत छात्रा और 92.64 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. यानी लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक है. वहीं बोर्ड ने इस बार किसी टॉपर छात्र के नाम की घोषणा नहीं की है. वहीं सीकर जिले (Sikar 10th Board Result) की बात करें तो यहां एक छात्र और छात्रा को 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं.

बताया जा रहा है कि सीकर के छात्र देविस बराला को 99.50 प्रतिशत जबकि चंचल सैनी को 99.33 प्रतिशत अंक हासिल किया है. इसकी पुष्टि नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि इन दोनों छात्रों ने जिले में टॉप किया है.

देविश और चंचल के अलावा कई छात्रों को 99 प्रतिशत अंक

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित कक्षा 10 वीं रिजल्ट में सीकर स्थित प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों ने टॉप रैंक्स हासिल की है. प्रिंस स्कूल के देविश बराला ने 600 में से 597 अंकों के साथ 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए है. देविश ने इंग्लिश, हिन्दी, साईंस एवं संस्कृत में 100 में से 100 अंक जबकि मैथ्स में 99 एवं सोशल साईंस में 98 अंक हासिल किए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

इस प्रकार प्रिंस स्कूल की चंचल सैनी 600 में से 596 अंकों के साथ 99.33 प्रतिशत अंक हासिल किए है. चंचल ने साईंस, मैथ्स, हिन्दी में 100 में से 100 अंक जबकि इंग्लिश एवं सोशल साईंस में 99 अंक एवं संस्कृत में 98 अंक हासिल किए हैं. इसी श्रृंखला में प्रिंस स्कूल की नीतू गौरा ने 99.17 प्रतिशत, मोहित कुमारी ने 99.17 प्रतिशत, अनुष्का ने 99.00 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं.

ज्योति ने किया अपने स्कूल में टॉप

छात्रों के अच्छे नंबर से सफल होने पर प्रिंस स्कूल में खुशी का माहौल है. हालांकि सीकर में ही भारतीय स्कूल की छात्रा ज्योति ने भी 99.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. नीमकाथाना की रहने वाला छात्र ज्योति ने अपने स्कूल में टॉप किया है. ज्योति ने बताया है कि वह मोबाइल से हमेशा दूर रहती थी और वह हर दिन 5 घंटे पढ़ाई करती थी.

यह भी पढ़ेंः RBSE 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों 93.46 और लड़के 92.64 प्रतिशत रिजल्ट, यहां चेक करें रिजल्ट

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Previous Article
    साइबर ठगों से सावधान, ऐसे फंसाते है ये अपने जान में, अलवर से सामने आया मामला
    RBSE 10th Result 2024: सीकर में देविश को 600 में मिले 597 अंक, हासिल किये कुल 99.50 प्रतिशत मार्क्स
    Ajmer businessman kidnapping case, Vasudev Devnani angry with police, accused arrested
    Next Article
    पहले दी फिरौती की रकम, फिर वासुदेव देवनानी की नाराजगी दूर करने के लिए पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
    Close
    ;