RBSE 10th Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (RBSE 10th Result 2024) जारी कर दिया है. रिजल्ट में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मार ली है. जहां लड़कियों का परिणाम 93.46 प्रतिशत है वहीं लड़कों का परिणाम 92.64 प्रतिशत हुआ है. पिछले साल के मुकाबले इस साल 3.03 प्रतिशत ज्यादा परिणाम सामने आए हैं.इस बार करीब 10 लाख बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. ये सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें 10वीं बोर्ड में कुल छात्रों में से इस बार 10वी का रिजल्ट कुल 93.03 प्रतिशत रहा यानी 10 लाख से ज्यादा छात्रों में से 93 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
इतने छात्र हुए प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
इस बार माध्यमिक और माध्यमिक व्यवसायिक की परीक्षा में 5,62,686 छात्रों में से 2,74,522 छात्र और 4,98,065 छात्राओं में से 2,71,131 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं. यानी कुल 5,45,653 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.
बोर्ड सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार दसवीं कक्षा में 10 लाख 62 हजार 341 छात्र छात्राएं रजिस्टर्ड हुई थी. उनकी परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च के बीच हुई थी. पिछले साल 2023 में दसवीं कक्षा का परिणाम 90.49 प्रतिशत रहा था. वहीं पिछले साल परीक्षा समाप्ति के बाद करीब 50 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिये गए थे. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव होने की वजह से करीब 60 दिन बाद परीक्षा परिणाम जारी किया गया है.
राजस्थान बोर्ड की 10वीं रिजल्ट 2024 कहां और कैसे चेक करें
1- सबसे पहले छात्र राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2- आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आपको Results लिंक दिखेगा उसपर क्लिक करें.
3- इसके बाद Secondary Education (10th Class Result) लिंक पर क्लिक करें.
4- यहां अब छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरकर सबमिट पर क्लिक करें.
5- इसके बाद राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि स्क्रीन पर आए रिजल्ट को अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.