RBSE 12th Result 2025: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टॉपर्स छात्रों से की बात, जानें साइंस टॉपर प्रीति से क्या कहा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कॉल के जरिए विज्ञान टॉपर प्रीति और उसकी बढ़ी बहन से बात की और उन्हें बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर.

Rajasthan Board 12th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नागौर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विज्ञान, वाणिज्य और कला संकायों के नतीजे जारी किए.

इस दौरान मंत्री ने सभी निकायों के टॉपर्स के नाम घोषित और उन्हें वीडियो कॉल पर बधाई भी दी. इस मौके पर खींवसर विधायक रेवतराम, मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू और जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित मौजूद रहे. छात्र अपने परिणाम RBSE की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.

इस साल शानदार रहा परिणाम

इस बार विज्ञान संकाय में 98.43%, वाणिज्य में 99.07% और कला संकाय में 97.78% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए. शिक्षा मंत्री ने बताया कि छात्राओं ने सभी संकायों में शानदार प्रदर्शन कर बाजी मारी. कला संकाय में अनुप्रिया राठौड़, प्रगति अग्रवाल, प्रियंका और उर्मिला ने 99.60% अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया. वाणिज्य में कंगना ने 99.20% और विज्ञान में प्रीति ने 99.80% अंक लाकर टॉप किया.

शिक्षा मंत्री ने साइंस टॉपर प्रीति और उसकी बड़ी बहन से बात की है.

Advertisement

शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं

मदन दिलावर ने कॉल के जरिए टॉपर छात्राओं से बात की और उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा में सुधार और नवाचार के लिए प्रतिबद्ध है. मंत्री ने सभी सफल छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की. उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

परीक्षा और परिणाम की खासियत

इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल तक हुईं. कुल 8,93,616 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें विज्ञान में 2,73,984, वाणिज्य में 28,250, कला में 5,87,475 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3,907 परीक्षार्थी शामिल थे. छात्राओं ने हर संकाय में बेहतर प्रदर्शन किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- RBSE12th Topper 2025: 12वीं बोर्ड रिजल्ट के तीनों संकायों बेटियों ने किया टॉप, जानें किसके कितने प्रतिशत अंक