RCA की एडहॉक कमेटी ने सुशील जैन दी बड़ी जिम्मेदारी, परचेज कमेटी का चेयरमैन किया नियुक्त

सुशील जैन पिछले लंबे सालों से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में सक्रिय है. बीते दिनों सुशील जैन का नाम एडहॉक कमेटी के सदस्य के तौर पर भी सामने आया था. मैं कोशिश करूंगा कि राजस्थान के खिलाड़ियों को कभी किसी भी चीज की कमी न हो. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में सुशील जैन परचेज कमेटी के चेयरमैन नियुक्त

Rajasthan News: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी ने डूंगरपुर जिला संघ के सचिव सुशील जैन को बड़ी जिम्मेदारी दी है. एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी ने सुशील जैन को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की परचेज कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया है. जैन के साथ सेक्रेटरी विनोद सहारण, शत्रुघ्न तिवारी और देवाराम चौधरी को भी परचेज कमेटी का मेंबर नियुक्त किया गया है. 

'खिलाड़ियों के लिए हर संभव काम करूंगा'

चेयरमैन बनने के बाद सुशील जैन ने कहा कि एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है. मैं उसके लिए उनका और सरकार का आभारी हूं. मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ इस पद की गरिमा को बरकरार रखते हुए राजस्थान में क्रिकेट के सर्वांगीण विकास के लिए काम करूंगा. मैं कोशिश करूंगा कि राजस्थान के खिलाड़ियों को कभी किसी भी चीज की कमी न हो. 

लंबे समय से एसोसिएशन में सक्रिय हैं सुशील

बता दें कि सुशील जैन पिछले लंबे सालों से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में सक्रिय है. बीते दिनों सुशील जैन का नाम एडहॉक कमेटी के सदस्य के तौर पर भी सामने आया था. हालांकि अंतिम वक्त में एडहॉक कमेटी में कोई बदलाव नहीं हुआ था. उसके बाद सही उम्मीद लगाई जा रही थी कि सुशील जैन को जल्द बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें- 

कांग्रेस की आदिवासियों के बीच पकड़ मजबूत करने की कोशिश, राजस्थान में गणेश घोघरा सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Rajasthan Politics: 'लग रहा है कि दुश्मन सफल हो गया' भील-मीणा विवाद पर रोत बोले- आदिवासी ही आपस में लड़ रहे हैं

Advertisement