REET परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका! जोधपुर हाईवे पर बड़ी संख्या में पड़े मिले रीट प्रवेश पत्र

सभी प्रवेश पत्र अलग-अलग जिलों से जुड़े अभ्यर्थियों के बताए जा रहे हैं, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, सिणधरी क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के नाम, फोटो और परीक्षा केंद्रों की जानकारी दर्ज है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधपुर हाईवे पर बड़ी संख्या में पड़े मिले रीट प्रवेश पत्र

Rajasthan News: जोधपुर मेगा हाईवे पर रीट परीक्षा के 28 से अधिक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है. हाईवे पर प्रवेश पत्र मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है. जानकारी के अनुसार, सभी प्रवेश पत्रों पर दर्ज परीक्षा केंद्र जोधपुर शहर के हैं. हाईवे पर मिले प्रवेश पत्र को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिए हैं, पुलिस जांच में जुट गई है. इस मामले में एजेंट ग्रुप के सक्रिय होने की भी अटकलें हैं.

17-19 जनवरी के बीच हुई परीक्षा

दरअसल जोधपुर ग्रामीण के शेरगढ़ के सोइन्तरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में मुख्य मेगा हाईवे के किनारे रीट भर्ती परीक्षा 2025 के करीब 28 प्रवेश पत्र बिखरे हुए मिले. जहां यह प्रवेश पत्र बालोतरा, सिणधरी, जालोर और बाड़मेर जिलों के अभ्यर्थियों के बताए जा रहे हैं. हाईवे के किनारे मिले यह सभी एडमिट कार्ड 17 से 19 जनवरी के बीच आयोजित रीट भर्ती परीक्षा से संबंधित हैं.

यह सभी प्रवेश पत्र अलग-अलग जिलों से जुड़े अभ्यर्थियों के बताए जा रहे हैं, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, सिणधरी क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के नाम, फोटो और परीक्षा केंद्रों की जानकारी दर्ज है. सभी प्रवेश पत्र एक ही स्थान पर पड़े मिले, जहां एक ही स्थान पर इतनी संख्या में परीक्षा से जुड़ी प्रवेश पत्र के मिलने का मामला सामान्य मामला नहीं है.

हाईवे पर मिले प्रवेश पत्र से कई सवाल खड़े

वहीं, हाईवे पर बड़ी संख्या में प्रवेश पत्र मिलना कई सवाल भी खड़े कर रहा है. इस मामले में एजेंट ग्रुप के सक्रिय होने की भी अटकलें हैं. बता दें कि रीट भर्ती पहले भी पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी व फर्जी दस्तावेज जैसे मामलों को लेकर सुर्खियों में रही है. वही अब एक साथ कही अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिलना भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सीधे तौर पर सवाल खड़े करता है. अब इस संबंध में जांच की मांग भी तेज हो रही है.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

गणतंत्र दिवस 2026: साइबर एक्सपर्ट DIG शांतनु सिंह को राष्ट्रपति पदक, राजस्थान के 17 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

'जब तक सांस है, पोस्ट नहीं छोड़ेंगे', मारवाड़ के सपूत की वो हुंकार, जिसने लद्दाख की पहाड़ियों पर लिख दिया इतिहास