Jaipur Traffic Advisory: ट्रैफिक डायवर्ट, ये सड़कें बंद; पार्किंग की जगह तय, जयपुर में गणतंत्र दिवस पर बदला यातायात सिस्टम

सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ट्रैफिक की सुगमता और सुरक्षा के लिए शहर में विशेष ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था लागू की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर में गणतंत्र दिवस पर बदला रहेगा यातायात सिस्टम

Jaipur Traffic Advisory On Republic Day 2026: राजस्थान में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. सोमवार (26 जनवरी) को देशभर के लोग 77वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर वाली परेड में राजस्थान की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी. इस बार झांकी में बीकानेर की ‘उस्ता कला', रावणहत्था वादन सहित पारंपरिक कलाकृतियों को शामिल किया गया है. वहीं, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में साल 2026 का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित होगा. 

16 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस पदक

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में आईजी सत्येन्द्र सिंह को राष्ट्रपति का पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही आईजी विकास कुमार सहित 16 को पुलिस पदक मिलेगा. इसके अलावा भरतपुर कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी सहित 12 को योग्यता प्रमाण पत्र मिलेगा. वहीं, होम गार्ड के सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के डिप्टी कमांडेंट घनश्याम सिंह को राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा. 

जयपुर की कैसे रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ट्रैफिक की सुगमता और सुरक्षा के लिए शहर में विशेष ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था लागू की गई है. सभी पासधारी अपने वाहन पास को वाहन की विंड स्क्रीन पर अनिवार्य रूप से लगाकर ही निर्धारित गेट से प्रवेश कर सकेंगे. 

  • पूर्वी गेट टोंक रोड से आम लोग, परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र और कलाकार प्रवेश करेंगे. इन प्रतिभागियों के वाहन अंबेडकर सर्किल के पास एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे.
  • गेट संख्या 18, 19 और 21 के कार्डधारी दक्षिणी गेट से एसएमएस स्टेडियम में एंट्री करेंगे और वाहन स्टेडियम के अंदर निर्धारित पार्किंग जगह पर खड़े किए जा सकेंगे.
  • गेट संख्या 02, 03 और 24 के कार्डधारी को उत्तरी गेट से एंट्री मिलेगी और उनके वाहन रिंग रोड पर गेट नंबर 1 से 16 के बीच निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे.
  • गेट संख्या 22 और 23 के कार्डधारी वीआईपी पश्चिमी गेट से प्रवेश करेंगे, जबकि वीआईपी के अलावा अन्य वाहन मेन गेट के दोनों ओर वंडर स्टेडियम के पास निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़े किए जा सकेंगे.
  • समारोह के दौरान भवानी सिंह रोड, जनपथ, टोंक रोड और पंकज सिंहवी मार्ग पर ट्रैफिक को आवश्यकता अनुसार डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से संचालित किया जाएगा. 
  • अंबेडकर सर्किल से रामबाग चौराहा तक, भवानी सिंह रोड और रामबाग चौराहे से यूनिवर्सिटी मोड़ तक तथा टोंक रोड और यूथ हॉस्टल क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी.
  • एम्बुलेंस और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को निर्बाध रूप से आवागमन की अनुमति दी जाएगी.

श्रीगंगानगर-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम करेंगे किसान, आर-पार की लड़ाई का किया ऐलान

ध्वजारोहण या झंडा फहराना? जानें गणतंत्र दिवस पर अलग तरह से क्यों लहराता है तिरंगा