गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से लौट रहे छात्रों से भरी पिकअप पलटी, 25 से ज्यादा बच्चे घायल

राजस्थान के डीडवाना जिले में विद्यार्थियों से भरी पिकअप पलटने से बड़ा हादसा हो गया. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से लौट रहे 25 से ज्यादा छात्र छात्राएं घायल हुए हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डीडवाना जिले में विद्यार्थियों से भरी पिकअप पलटने से बड़ा हादसा हो गया.

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. छोटी खाटू के पास खुनखुना थाना क्षेत्र के कुचेटीया गांव के नजदीक विद्यार्थियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. वाहन में 25 से अधिक छात्र छात्राएं सवार थे.

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से लौट रहे थे छात्र

जानकारी के अनुसार पिकअप मंडूकरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से छात्रों को लेकर भवाद गांव की ओर जा रही थी. सभी विद्यार्थी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. रास्ते में अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप पलट गई.

25 से ज्यादा छात्र छात्राएं घायल

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और घायलों को वाहन से बाहर निकाला. इस दुर्घटना में 25 से अधिक छात्र छात्राओं को चोटें आई हैं. सभी घायल भवाद गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.

छोटी खाटू अस्पताल में प्राथमिक इलाज

घायलों को तुरंत छोटी खाटू के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. कुछ बच्चों को ज्यादा चोट लगने के कारण उनकी हालत गंभीर बताई गई.

Advertisement

गंभीर घायलों को डीडवाना रेफर

गंभीर रूप से घायल विद्यार्थियों को बेहतर इलाज के लिए डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है. एक छात्रा की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही खुनखुना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Kota Suicide: कोटा में एक और कोचिंग स्टूटेंड ने की आत्महत्या, हरियाणा के सिरसा निवासी छात्र JEE की कर रहा था तैयारी

Advertisement