Republic Day Parade 2025: दिल्ली में लाल किले पर दिखेगी झांकी 'सोणो राजस्थान', होगी विरासत से विकास तक की कहानी

Republic Day 2025: गणतंत्रत दिवस की तैयारी शुरू हो चुकी है. 26 जनवरी से दिल्ली के लाल किले पर होने वाले भारत पर्व में राजस्थान की झांकी भी शामिल होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Republic Day 2025 Rajasthan Tableau: 26 जनवरी के लिए बन रही राजस्थान की झांकी.

Republic Day Parade: 26 जनवरी को गणतंत्रत दिवस के मौके पर दिल्ली में देश के विभिन्न राज्यों से झांकियां प्रदर्शित की जाती हैं जिस पर पूरे देश की निगाहें टिकी होती है. इस साल दिल्ली में राजस्थान की झांकी (Rajasthan Tableau) दिखेगी जिसका नाम होगा 'सोणो राजस्थान'. यह झांकी लाल किले पर 26 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाले भारत पर्व का हिस्सा होगी. राजस्थान की झांकी की थीम विरासत और विकास रखी गई है.  इसमें तीज, गणगौर त्योहारों के चित्रण के साथ-साथ शेखावटी की प्राचीन हवेलियों को भी प्रदर्शित किया गया है. 

राजस्थान की झांकी में गणगौर और तीज के त्योहार को चित्रिण किया गया है.

राजस्थान की कला-संस्कृति और विकास यात्रा 

26 से 31 जनवरी तक दिल्ली के लाल किला परिसर में आयोजित होने वाले भारत पर्व 2025 में राजस्थान की कला संस्कृति और विकास यात्रा की थीम पर बनी झांकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी.  इसकी थीम 'विरासत और विकास' रखी गई है. इसमें राजस्थान के प्रसिद्ध तीज और गणगौर त्योहारों का चित्रण किया जाएगा.

करीब 40 फुट लंबी झांकी तैयार की जा रही है.

राष्ट्रीय रंगशाला  शिविर में बनाई जा रही 40 फुट लंबी झांकी

दिल्ली छावनी परिसर मैदान में राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में बनाई जा रही 40 फुट लंबी झांकी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस झांकी में राज्य की सांस्कृतिक पहचान के साथ-साथ जल संरक्षण और सौर ऊर्जा में प्रगति को भी दर्शाया जाएगा. 

शेखावाटी की प्राचीन हवेलियां भी झांकी में शामिल

झांकी में राजस्थान का गौरव माने जाने वाले शेखावाटी की प्राचीन हवेलियों को प्रदर्शित किया जाएगा. दीवार चित्रों और भित्ति चित्रों से सजी इन हवेलियों को राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों के लिए इन संरचनाओं को संग्रहालयों में बदलने के प्रयासों को उजागर करने के लिए झांकी में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें - Republic Day: राजस्थान में 26 जनवरी को किस जिले में कौन से मंत्री करेंगे ध्वजारोहण, देखें पूरी लिस्ट

Advertisement