RGHS घोटाले में सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, स्कूल प्रिंसिपल पर गिरी गाज

झालावाड़ में आरजीएचएस योजना में फर्जीवाड़े से जुड़ा मामला क्यूसीपीए सेल की ऑडिट के दौरान उजागर हुआ. जिसके बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

RGHS Scam In Rajasthan: राजस्थान में आरजीएचएस को लेकर नए फर्जीवाड़े सामने आए हैं, जिसके बाद सरकार ने आरजीएचएस योजना में फर्जीवाड़ा या घोटाला करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपना शुरू कर दिया है. कई जगहों हुए घोटाले में सरकार ने कार्रवाई भी की तो कई जगह फर्जीवाड़ा या धांधलेबाजी का पता चलने पर और गहन जांच चल रही है. प्रदेश में कई डॉक्टरों और अन्य लोग भी जांच के दायरे में हैं, जो आरजीएचएस योजना में फर्जीवाड़ा करने में शामिल रहे हैं. 

स्कूल प्रिंसिपल पर एक्शन

आरजीएचएस घोटाले के तार अब झालावाड़ से भी जुड़ने लगे हैं, जहां झालरापाटन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल प्रभा सेन को निलंबित कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा के निदेशक की तरफ से एक आदेश जारी करके प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही प्रभास सेन के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

क्यूसीपीए सेल की ऑडिट में पता चला फर्जीवाड़ा

पूरा मामला क्यूसीपीए सेल की ऑडिट के दौरान उजागर हुआ, जिसका हवाला देते हुए प्रधानाध्यपिका प्रभा सेन को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए. माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, प्रभा सेन ने झालरापाटन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के पद पर रहते हुए अपने आरजीएचएस कार्ड का सीकर स्थित न्यू इंडिया मेडिकल स्टोर के साथ मिलकर दुरुपयोग करते हुए सरकार को राशि का चूना लगाया. 

प्रिंसिपल के खिलाफ जांच के आदेश 

इस फर्जीवाड़े का खुलासा ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है. RGHS योजना में फर्जीवाड़े पर विभाग ने जहां प्रधानाध्यापिका प्रभा सेन के खिलाफ विभागीय के जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सीताराम जाट ने उन्हें निलंबित भी कर दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विभागीय जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिसमें रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

ACB Action: 9000 रुपये की रिश्वत लेते थाने का ASI गिरफ्तार, मुकदमे में राहत देने के लिए हुई थी डील

ACB Action: 80 हज़ार में हुई थी डील...ACB ने 20 हज़ार रुपये लेते धरा, बांसवाड़ में वन अधिकारी और वनपाल गिरफ्तार 

Advertisement