
Rajasthan ACB Action: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम राजस्थान में रिश्वतखोरों के खिलाफ लगातार नकेल कस रही है. लगभग हर दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रिश्वत लेते हुए अधिकारी या कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं. लगातार कार्रवाई के बावजूद भी राज्य में बड़े स्तर पर अफसर या छोटे स्तर पर कर्मचारी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. रिश्वत लेते हुए ताजा मामला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से सामने आया है, जहां पर एक एएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.
चंदेरिया थाने में तैनात है गिरफ्तार ASI
एसीबी के मुताबिक, एएसआई सुभाष यादव को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है. वह चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया पुलिस थाने में तैनात है. उसने शिकायतकर्ता के बेटे के खिलाफ थाने में दर्ज एक मुकदमे में राहत देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.

9 हजार रुपये की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार
एसीबी ने पहले शिकायत का सत्यापन किया, जब एएसआई द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत सही पाई तो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एएसआई सुभाष यादव को ट्रैप करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके बाद शनिवार को जाल बिछाकर एसीबी ने चंदेरिया थाने के एएसआई सुभाष यादव को 9000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढे़ं-
ACB Action: इंस्पेक्टर 2,75,000 रुपये की रिश्वत लेकर हुआ फरार, 20 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा गया
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.