
ACB Action In Rajasthan: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम राजस्थान में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. आए दिन प्रदेश में रिश्वत लेने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर एसीबी शिकंजा कस रही है. शनिवार को राजस्थान के पाली में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पाली में एक पटवारी को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम पकड़े गए आरोपी पटवारी से पूछताछ की जा रही है.
सिरियारी पटवार मंडल में तैनात पटवारी
जानकारी के मुताबिक, पाली एसीबी की द्वितीय चौकी की टीम ने इस ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने पटवारी अशोक को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
पटवारी अशोक सिरियारी पटवार मंडल में तैनात था. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी अशोक ने शिकायतकर्ता से उसके प्लाट व दुकान का ‘म्यूटेशन' भरने की एवज में रिश्वत के तौर पर 50 हजार रुपये मांगे थे.

ACB के मुताबिक, शिकायतकर्ता को पटवारी दुकान और प्लाट का म्यूटेशन भरने की एवज में बार-बार रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा था. जिस पर उसने पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी की की.
50 हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
एसीबी ने शिकायत सत्यापन किया, जब पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत सही पाई गई तो एसीबी ने पटवारी को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया. इसके बाद शनिवार को एसीबी ने पटवारी अशोक को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल एसीबी की टीम ने पटवारी से पूछताछ कर रही है. एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-
ACB Action: इंस्पेक्टर 2,75,000 रुपये की रिश्वत लेकर हुआ फरार, 20 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा गया