भिवाड़ी में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट का आयोजन, मंत्री भूपेंद्र यादव बोले- मिलेंगे 50 हजार से अधिक रोजगार के अवसर

भिवाड़ी में आयोजित राइजिंग राजस्थान मीट में 13 हजार 85 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस मीट का उद्घाटन किया और भिवाड़ी को विकसित बनाने के लिए सरकार की योजना बताई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव.

Rising Rajasthan Summit 2024 News: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट-2024 के तहत भिवाड़ी में आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट में अभी तक जिले में 13 हजार 85 करोड़ रुपए के 228 एमओयू प्रस्तावित किए गए हैं. इस समिट का उद्घाटन केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया. कार्यक्रम के उद्घाटन करने के बाद उन्होंने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि भिवाड़ी के विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी जो भी निवेशक यहां निवेश करेगा उसको सरकार की सारी सुविधाएं दी जाएगी. 

एकीकरण से विकसित बनेगा भिवाड़ी

भिवाड़ी की स्वच्छता को सुधारने के पूरे प्रयास किए जाएंगे, सीवरेज प्लांट को अपग्रेड किया जा रहा है. जल भराव की समस्या को दूर किया जाएगा. इसके अलावा राजस्थान सरकार ने मास्टर डैमेज प्लान के लिए यहां 355 करोड़ रुपए की डीपीआर मंजूर की है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए भिवाड़ी बहुत अच्छा फ्यूचर है और देसी विदेशी निवेशक राजस्थान में निवेश करने आए एक ऐसी पॉलिसी होनी चाहिए की इंटीग्रेटेड होने चाहिए. एकीकरण के सहयोग से ही विकसित भिवाड़ी बन सकता है. 

Advertisement

नए रूप में भिवाड़ी को करेंगे तैयार

उन्होंने कहा कि भिवाड़ी की सड़क चोड़ी होनी चाहिए. पेड़ लगाए जाने चाहिए. 50-50 बीघा के दो नगर वन बनाए जा रहे हैं और निवेश की पूरी संभावनाओं को देखते हुए यहां पर विकास का प्लान भविष्य का तैयार किया जाएगा. उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की भी बात कही और कहा कि इसके लिए चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा कि भिवाड़ी एक नए अवसर के रूप में तैयार हो रहा है. उन्होंने कहा कि भिवाड़ी में विकास की अपार संभावना है और यह विकास की ओर अग्रसर है उन्होंने कहा कि यह बिजनेस समिट नए भिवाड़ी के संकल्प की मोहर हैं. भिवाड़ी को विकसित और सुरक्षित बनाया जाएगा. 

Advertisement

13085 करोड़ का निवेश प्रस्तावित

मंत्री ने आगे कहा कि उद्योग कम्पनियों के साथ अभी तक 228 एमओयू किये गये हैं. जिनमें 13 हजार 85 करोड़ रूपये का निवेश होगा और 48260 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. वहीं 20000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. यह प्रक्रिया अभी जारी है लगभग 15000 करोड़ के निवेश संभावित है. ऑटो मोबाईल इन्जिनियरिगं क्षेत्र में 37 उद्योगों में 1286 करोड़ रूपये निवेश और 3368 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर मंथन शुरू, टिकट वितरण में सांसदों पर निर्भरता रही सबसे बड़ी चूक; निष्क्रिय नेताओं की होगी छुट्टी