RLP कार्यकर्ता की थाने में की गई पिटाई, फिर मिली धमकी, हनुमान बेनीवाल ने दी बड़ी चेतावनी

खींवसर विधानसभा क्षेत्र में आरएलपी कार्यकर्ता से पुलिस थाने में मारपीट का मामला तुल पकड़ रहा है. इस मामले में अब हनुमान बेनीवाल ने जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के नागौर जिले में खींवसर विधानसभा क्षेत्र में RLP कार्यकर्ता की पिटाई की गई है. आरोप लगाया गया कि असावरी गांव निवासी व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता घनश्याम जाट के साथ भावंडा थाने में जबरन मारपीट की गई है. अब यह मामला तुल पकड़ने लगा है. वहीं मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर हनुमान बेनीवाल ने भी चेतावनी दी है.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जहां प्रकरण को लेकर राजस्थान के निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार ,पुलिस महानिदेशक यू आर साहू तथा जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण पुरोहित से फोन पर बात की. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चुनाव कार्यालय से जुड़े किशनाराम पिंडेल ने लिखित में पत्र भेजकर इन अधिकारियों को विस्तृत रूप से इस घटना से अवगत करवाया.

Advertisement

यह बताया जा रहा है मामला 

खींवसर विधानसभा क्षेत्र के असावरी गांव निवासी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता घनश्याम जाट ने खींवसर के पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल के साथ रेंज आईजी को दी शिकायत में बताया कि 17 सितम्बर को भावंडा थाने के एक सिपाही ने उसे थाने में बुलाया और जब वह थाने गया तो उसे हवालात में बंद कर दिया. उसे रात को 8 बजे तक पानी नहीं पिलाया और 10 बजे थाना अधिकारी मानवेंद्र सिंह और कुछ सिपाहियों ने उसे थाना अधिकारी के कक्ष में बुलाकर मारपीट की और बेल्ट से मारा. उसके बाद खींवसर विधानसभा में 2023 से भाजपा से चुनाव लड़ चुके एक नेता के पुत्र अशोक का थाना अधिकारी के फोन पर वाट्स अप कॉल आया और घनश्याम से बात करवाई और कहा भाजपा ज्वाइन करो नहीं तो और पीटेंगे. लेकिन घनश्याम ने भाजपा ज्वाइन करने से इनकार कर दिया, उसके बाद फिर उसके साथ पिटाई की गई.

Advertisement

17 सितंबर को सुबह 10 बजे थाना अधिकारी और कुछ सिपाहियों ने वापस मारपीट की और खींवसर उपखंड अधिकारी के न्यायालय में शांति भंग के आरोप में पेश किया, जहां उसकी जमानत हुई और जमानत से पहले जब घनश्याम को मेडिकल के लिए लेकर गए तब पुलिस कार्मिकों ने कहा कि डॉक्टर को कुछ बता दिया तो फिर से थाने ले जाकर पीटने की धमकी दी. 

Advertisement

पीड़ित ने असावरी पहुंचकर करवाया इलाज

पुलिस की मारपीट से घनश्याम के शरीर पर काफी चोट आई और पुलिस प्रताड़ना से बीमार होने के बाद घनश्याम ने असावरी में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इलाज करवाया और मेडिकल करवाया. शिकायती पत्र में थाना अधिकारी और दोषी पुलिस कार्मिकों को निलंबित करके उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की मांग की गई हैं.

हनुमान बेनीवाल ने दी आंदोलन की चेतावनी

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा इस मामले को लेकर सोमवार को वो राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और डीजीपी से मिलेंगे वहीं कार्यवाही नहीं हुई तो आरएलपी इस मामले को लेकर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा भाजपा नेता द्वारा पुलिस थाने में आरएलपी कार्यकर्ता घनश्याम जाट के साथ मारपीट करवाके जबरन भाजपा की सदस्यता दिलवाने का मामला लोकतंत्र के खिलाफ है. अभी आचार संहिता प्रभावी है इसके बावजूद पुलिस दल एक विशेष के लिए अपने प्रभाव का गलत प्रयोग कर रही है जो अनुचित है और भावंडा थाना अधिकारी ऐसा कृत्य एसपी के निर्देशन में कर रहे है.

यह भी पढ़ेंः 'भाजपा मेरी दुश्मन नंबर-1, उपचुनाव में सातों सीटें हरवाएंगे', बेनीवाल के बयान से गरमाई राजस्थान की सियासत